रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे बैतूल
पति की प्रताड़ना और दहेज की मांग से त्रस्त महिला ने एसपी से की शिकायत
बैतूल। गेंदा चौक सदर निवासी एक विवाहिता ने एसपी से अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनका विवाह 12 जून 2012 को हिंदू रीति-रिवाज से मिथलेश पवार के साथ संपन्न हुआ था, जिससे उनकी 11 वर्षीय पुत्री है, जो वर्तमान में उनके साथ ही रह रही है। शादी के शुरुआती दिनों में पति का व्यवहार ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद से ही उनके पति ने उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति बार-बार उनसे 10 लाख रुपये नगद, सोने की चैन, अंगूठी और नई मोटर साइकिल की मांग करते रहे। उन्होंने अपने माता-पिता से मदद लेकर 4 मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा, दो पेशन प्रो और एक जुपिटर गाड़ी दिलवाई, लेकिन पति ने उन गाड़ियों को बेच दिया। इसके बावजूद, उनके पति की दहेज की मांग जारी रही, और वे लगातार 10 लाख रुपये नगद और नई कार की मांग करते रहे।
आवेदिका ने बताया कि वह इन प्रताड़नाओं से तंग आकर कई बार मायके चली गईं, लेकिन अपनी बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वापस अपने पति के पास लौटीं। परंतु, पति का व्यवहार फिर से वही हो गया और वे शराब पीकर मारपीट करने लगे।
आवेदिका का आरोप है कि उनके पति ने उन्हें और उनकी बेटी को घर से निकाल दिया और कहा कि अगर वे वापस आना चाहती हैं तो 10 लाख रुपये नगद, सोने की चैन और एक नई कार लेकर आएं, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी।
एसपी से की दंडात्मक कार्रवाई की मांग
महिला ने एसपी से आग्रह किया है कि उनके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट के मामले में दंडात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की है।

















Leave a Reply