Advertisement

चन्दौली : जिला के दुलहीपुर अतिक्रमण की वजह से अटका है काम,फिर से हुयी कब्जे की नापी और लगा दिया गया पीला निशान।

www.satyarath.com

रिपोर्टर शोएब की रिपोर्ट चन्दौली, उत्तर प्रदेश 

• जिला के दुलहीपुर अतिक्रमण की वजह से अटका है काम,फिर से हुयी कब्जे की नापी और लगा दिया गया पीला निशान।

www.satyarath.com

चंदौली : जिले के दुलहीपुर में दो साल से पड़ाव चौराहे से सुभाष पार्क तक सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। दुलहीपुर में अतिक्रमण की वजह से निर्माण कार्य की गति धीमी थी। सोमवार को पीडब्ल्यूडी के जेई बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने पैमाइश कर पीले पेंट से निशान लगा दिया। वहीं, ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है।पड़ाव से गोधना चौराहे तक सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल है। इस समय पड़ाव चौराहे से सुभाष पार्क तक करीब आठ किलोमीटर के हिस्से में काम चल रहा है। दुलहीपुर में अतिक्रमण के कारण काम की धीमी गति है। पीडब्ल्यूडी ने कई बार दुकानें और भवन खाली करने के लिए कहा लेकिन किसी ने अमल नहीं किया। सोमवार को पीडब्ल्यूडी की टीम ने पैमाइश कर 20 घरों में पीला निशान लगाया। वहीं, दुलहीपुर बचाओ संघर्ष समिति मोर्चा के डॉ. आरके शर्मा, चितरंजन सोनकर, महेंद्र शर्मा, गुलाम मोहम्मद आदि ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि 1882/83 के नक्शे के आधार पर पैमाइश कर सड़क बनाई जाए। इस मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के जेई बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कब्जा हटने के बाद तेजी से काम पूरा कराया जाएगा। लोगों को कब्जे हटाने के लिए कह दिया गया है। सबको समझाने की कोशिश की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!