सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला में सरपंच, सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर नवीनीकरण व पंजीयन का मामला_
भीलवाड़ा- शाहपुरा
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत काछोला में भूखंड के पट्टो का सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर करके नवीनीकरण कर पंजीयन करने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 वर्ष पूर्व जारी पुराने भूखंड के पट्टो के नवीनीकरण में सरपंच व सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर पंजीयन कराया गया।
इस मामले की जानकारी मौजूदा सरपंच व सचिव ग्राम विकास अधिकारी को मिलने के बाद उन्होंने सात पट्टाधारियों की इस मामले की काछोला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में दो मास्टरमाइंड की भूमिका सामने आ रही है।
काछोला ग्राम पंचायत इन 5 वर्षों के कार्यकाल में काफी चर्चा में रही है, जिसमें सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना, फर्जी पट्टे, अतिक्रमण आदि मामले क्षेत्र में चर्चित है। इन डेढ़ वर्षो के अंदर कई सचिव स्थानांतरित हुए हैं।
नया मामला 7 पट्टाधारियों के नवीनीकरण व पंजीयन करने का सामने आया है।
काछोला पुलिस थाने में दी रिपोर्ट के आधार पर सरपंच रामपाल बलाई व ग्राम विकास अधिकारी भरत तिवारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया की काछोला ग्राम के सात पट्टाधारियो ने वर्तमान सरपंच व सचिव के फर्जी हस्ताक्षर, मोहर एवं सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो अपलोड कर प्रिंट बनाकर पट्टों का नवीनीकरण किया।
एवं 18 अक्टूबर को काछोला उप तहसील कार्यालय में पट्टो का पंजीयन करा लिया। जिससे काछोला ग्राम पंचायत को 45 लाख रुपए की राजस्व हानि हुई है।
काछोला सरपंच रामपाल बलाई और ग्राम विकास अधिकारी भरत तिवारी को इसकी भनक मिलने पर काछोला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में दर्ज पट्टाधारियों में काछोला निवासी देवकिशन सुथार, रेणु कुमारी मीणा, कमलेश मेघवंशी, प्रेमचंदरेगर, बंसीलाल बलाई, कैलाश बलाई, राजू लाल व शंभू लाल के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी गई है।
ग्राम विकास अधिकारी भरत तिवारी ने बताया कि फर्जी हस्ताक्षर एवं सोशल मीडिया द्वारा फोटो अपलोड करके फर्जीवाड़ा किया है।काछोला पंचायत द्वारा विगत दिनों में उप पंजीयन कार्यालय से फर्जीवाड़ा से हुई रजिस्ट्रियों का रिकॉर्ड मांगा है।
सरपंच रामपाल बलाई ने बताया कि उप पंजीयक कार्यालय से फर्जीवाड़ा मामले में सात पट्टाधारियो की सूची लेकर मामला दर्ज कराया है।
वहीं पुलिस मामले की जांच में कर रही है।