• तहसील मड़ियाहूं के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
जौनपुर : तहसील मड़ियाहूं के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशत किया।
समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया और जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये गये।
Leave a Reply