रिपोर्टर -घनश्याम सिंह यादव की रिपोर्ट चंदौली,उत्तर प्रदेश
• कमालपुर चौकी पर शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते सीओ सकलडीहा रघुराज।
दिनांक 19/10/24
स्थान -कमालपुर चौंकी
चन्दौली : कमालपुर स्थानीय चौकी पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुआ।इसमें व्यापारियों की समस्याओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।आगामी त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने का अपील किया गया।वहीं सराफा दुकानों व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर बल दिया गया।
सीओ सकलडीहा रघुराज ने कहा कि सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना जरूरी है।व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है।सीसीटीवी कैमरा से अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।वही घटना होने पर सीसीटीवी कैमरा से अपराधी को पकड़ने में काफी सहुलियत मिल जाती है।दुकान पर घटना करने के लिए बदमाश पहले रेकिंग करने का काम करते है।सीसीटीवी कैमरा से व्यक्ति के गतिविधि की जानकारी हो जाती है।त्यौहार पर अराजक तत्वों पर विभाग निगरानी कर रही है।यदि आपको कोई अराजक तत्व दिखे तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देने का काम करें।इससे अराजकता फैलने से पहले ही लगाम लगाया जा सकता है।इस मौके पर चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश, शंकर गुप्ता, नीरज अग्रहरि पत्रकार, इमरान अली, अरविंद वर्मा, शिवजी वर्मा, अशोक मौर्या, पुमपुम दुबे, पप्पू अली, जोगेंद्र मौर्या, राजू अग्रहरि, दिलीप त्रिशूलिया, अशोक अग्रहरि, आनंद रस्तोगी आदि रहे।
Leave a Reply