कुरवाईकन्या उ मा विद्यालय में छात्राओं को 59साइकिल वितरित क गई
संवाददाता मचल सिंह की रिपोर्ट

कुरवाई कुरबाई के क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह सप्रे के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष ममता महाराज सिंह दांगी के आतिथ्य में कन्या उमा विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में विधायक हरि सिंह सप्रे द्वारा अपने उद्बोधन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसह चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए अनेक योजनाएं संचालितक गई थी पहले बालिका के जन्म होने पर परिवार में खुशियां नहीं बनाई जाती थी परंतु शासनकी जन कल्याणकारी योजना विधानसभा एवं लोकसभा नगरीचुनाव शासकीय नौकरियों में 50% तक आरक्षण के साथ अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिसके चलते छात्राएं राजनीतिक क्षेत्र एवं शासकीय सेवा मे बढ़ाने का मौका मिला है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसह चौहानकों की जनकल्याणकारी यजनाओं को प्रदेश के मुखिया मोहन यादव आगे बढ़ा रहे हैं प्रत्येक ग्रामीण अंचल की बच्चियों शिक्षा से वंचित न रहे वहनजदीक ग्राम से पढ़ाई केलऐ शिक्षणसस्था में आ सके इसके लिए उन्हेंसाइकिल प्रदान की जा रही है माता-पिता का सम्मान करने की सलाह दी कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता महराज सिंह ,विधायक प्रतिनिधि सीताराम सैनी विधान सभा संयोजक विनोद जैन पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप सप्रे जी जनपद सदस्य विनय लोधी भाजपा नेता कुंवर सिंह दांगी आदि उपस्थित रहे।
कार्यकम में विद्यालय की छात्रा कु शिषिता; कु अनमी रैकवार अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया
एवं छात्रा सानिया अहिरवार ,
खुशी कुशवाह
द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यकम के दौरान विकास खण्ड हायर सेकंडरी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कु. साक्षी ने 10 की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधायक द्वारा सम्मानित किया
गया विद्यालय प्राचार्य राकेश कुमार चौवे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया वह अंत में आभार व्यक्त किया गया। कार्यकम में Beo कुरवाई कमल सिंह बागड़ी, सीएम राइज प्राचार्य रश्मिकांत श्रीवास्तव, विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यकम का संचालन नरेश सिह शिक्षक द्वारा किया गया ।













Leave a Reply