दिनांक -01/03/2024
— किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन…..
किसानो के कर्ज माफ एवं किसानो की उपज का एम.एस.पी. एवं हाल ही में हुई ओलावृष्टि का मुआवजा देने मांग करते कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन….
टीकमगढ़! ज़िला कांग्रेस पार्टी के बैनर तले राज्यपाल के नाम धरना देने के बाद सौंपा ज्ञापन बताया गया है कि किसान संगठनों की ओर से एम.एस.पी. के लिये कानूनी गांरटी को साथ ही किसान/कृषकों के कल्याण के लिये स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने किसान और खेत मजदूरों के लिये पेंशन और कर्ज माफी, लखीमपुरखीरी हिंसा के पीड़ितों के लिये न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आन्दोलनों के दौरान मारे गये 3 किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अन्नदाता किसानों द्वारा अपनी जायज हद को लेकर विगत दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन किया जा रहा है।
लेकिन खेत की वात है कि, केन्द्र की भा.ज.पा. सरकार द्वारा शांतिपूर्ण किये जा रहे आन्दोलन को कुचलने की हर तरह से तैयारी की जा रही है। अ.भा. कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गोंधी भी किसानों की उपज का एम.एस.पी. दिये जाने का समर्थन किया है।
मांग की है कि, किसानों की उपज का एम.एस.पी. एवं अभी हाल ही में हुई ओलावृष्टि से जो फसलें नष्ट हुई है उनका भी मुआवजा हमारे अन्नदाताओं को दिये जाने की मांग की है….
रिपोर्टर – अंकेश साहू , टीकमगढ़