रिपोर्ट सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के तूलीपुर,खोर एत्मादपुर सम्पर्क रोड़ जो शारदा सहायक नहर होते हुए बदोसरांय सफदरगंज रोड़ से जुडा है तथा इसी रोड़ से तहसील व ब्लाक सिरौलीगौसपुर के सभी अधिकारी लगभग आते जाते हैं। लेकिन फिर भी तूलीपुर सरकारी स्कूल के पास रोड़ में बड़े बड़े गड्ढे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के गढढा मुक्त अभियान को पी डब्लू डी विभाग सड़क गढढा युक्त बने रहना चाहते हैं।
योगी जी बार बार सड़कों को दुरुस्त करने की बात करते हैं। विभाग आंख बंद करके आदेश को ठेंगे पर रक्खे बैठे हैं। सरकार आदेश का पालन नहीं हो रहा है। यही हाल पंजरौली सम्पर्क रोड़ का भी है।जिन सड़कों पर मरम्मत कार्य किया जाना चाहिए।उन पर काम नहीं हो रहें हैं। वहां के राहगीरों का कहना है कि कई बार हम लोगों ने अपने रूपया खर्च करके गढ्ढे को ईंटों से बंद कराया है। बरसात के कारण गढ्ढे फिर से हो गए है।
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें