रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
शिवा महतो की मनायी गई पूण्यतिथि
डुमरी:डुमरी विधानसभा के पूर्व विधायक शिवा महतो की द्वितीय पुण्यतिथि शुक्रवार को झारखण्ड कॉलेज डुमरी में मनाया गया।इस कार्यक्रम में स्वर्गीय महतो की पत्नी रतनी देवी प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा और मंगल महतो ने संयुक्त रुप से दिवंगत शिवा महतो के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।वक्ताओं ने दिवंगत के विधायकी कार्यकाल के दौरान शिक्षा और विकास के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रो उमाशंकर राय,प्रो मनोज सिंह,प्रो शंकर ठाकुर,प्रो घनश्याम यादव,प्रो सुजीत माथुर,पतिलाल महतो,रामेश्वर महतो,कैलाश चौधरी, राजेंद्र कुमार,डेगलाल महतो,सुमित कुमार,श्यामलाल
महतो,हेमलाल,मुकेश आदि ने पुष्प अर्पित किया और उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को याद किया।