Advertisement

चन्दौली एटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा विशेष अभियान, मंगलवार को अभियान चलाकर 5 मनचलों के विरूद्ध हुयी निरोधात्मक कार्यवाही

शोएब की रिपोर्ट चन्दौली

एटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा विशेष अभियान, मंगलवार को अभियान चलाकर 5 मनचलों के विरूद्ध हुयी निरोधात्मक कार्यवाही

चंदौली: जिले में शोहदों और मनचलों के साथ साथ लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी करने वाले लोगों के जिले की एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मंगलवार को की गई कार्यवाही में 5 मनचलों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करके सख्त चेतावनी दी गई।जनपद में मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान चला रही है। महिला पुलिसकर्मी और एन्टी रोमियो टीम मंदिरों, बाजारों, स्कूलों-कॉलेजो व प्रमुख मार्गों पर चेकिंग कर रही है। अभियान के तहत आज दिनांक 15 अक्टूबर को जनपद की एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा 2 मंदिरों, 3 पार्कों, 2 शापिंग मॉल और 3 बाजारों के साथ साथ ग्रामीण कस्बों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया गया और महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी लेते हुए समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हेतु सुझाव दिया गया।इसके साथ ही महिलाओं एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन) फेज-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर-112, 108,181,1076,1090, 1098 की जानकारी देते हुए संकट के समय इनके उपयोग हेतु बताया गया। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।इसके अलावा महिलाओं को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया और यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध की घटना घटित होती है तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये सूचना दर्ज होने के उपरान्त शीघ्र त्वरित कार्यवाही की जायेगी।उपरोक्त अभियान के क्रम में जनपदीय एंटीरोमियो टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कुल 5 लोगों पर कार्रवाई की गयी। थाना मुगलसराय अन्तर्गत 4 व थाना अलीनगर अन्तर्गत 1 शोहदों व मनचलों को पकड़ कर थाना स्थानीय को सुपुर्द किया गया। सभी शोहदों और मनचलों के विरूद्ध सम्बन्धित थाना द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही अन्तर्गत धारा 126/135 बीएनएसएस में की गयी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!