Advertisement

चन्दौली : कुंवा व अरंगी मे पागल कुत्ते ने दर्जनों को काट कर किया घायल।

रिपोर्टर -घनश्याम सिंह यादव की रिपोर्ट 

• कुंवा व अरंगी मे पागल कुत्ते ने दर्जनों को काट कर किया घायल।

दिनांक -15/10/24

स्थान -कुवा अरंगी 

चन्दौली : कंदवा थाना क्षेत्र के कुंवा व अरंगी गांव में आवारा कुत्ते के हमले से मंगलवार की शाम लगभग 20 लोगो को काटकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने आवारा कुत्ते को लाठी डंडे से मारने के लिए पीछा किया तब जाकर झाड़ियों में फरार हो गया। थोड़ी देर बाद पुनः गांव में आकर चार दर्जन लोगो को हमला करते हुए भागता रहा।इस दौरान पुरे गाँव मे तांडव मचाता रहा।जैसे जैसे गाँव मे घुसता रहा रास्ते मे जो मिला उसको काटते गया। कुत्ते के इस हरकत से कुंवा व अरंगी गाँव मे भय का माहौल बन गया है।अब हर आदमी लाठी डंडे हाथ मे लेकर चल रहा है।कुत्ते के हमले से घायल 63 वर्षीय हीरा तिवारी,65 वर्षीय लकड़ी तिवारी ,60 वर्षीय संतु प्रसाद,संतोष तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र राहुल को,24 वर्षीय मुकेश शर्मा, 22 वर्षीय काजल,सलीम की पत्नी 32 वर्षीय नूरजहां, श्याम लाल जायसवाल की 35 वर्षीय पत्नी सरोज, सोनू पासवान की 12 वर्षीय पुत्री आकृति,15 वर्षीय नेहा पुत्री हंसराज प्रजापति आदि को काटकर घायल कर दिया है। अरंगी ग्राम निवासियों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवारा कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है।ताकि गांव में आवारा कुत्ता कोई हमला नहीं कर सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!