हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में हुआ भव्य दशहरा समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्मान समारोह , रात्रि जागरण
विजयादशमी शक्ति शस्त्र पूजन का महापर्व – राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजीपटेल
बरेली रायसेन से तखत सिंह परिहार की रिपोर्ट
बरेली। नगर में धूमधाम और अखाडो के साथ विजयादशमी का चल समारोह दशहरा मैदान पहुंचा। जहॉ श्रीराम रावण के युद्ध के पश्चात हजारो लोगो की उपस्थिति में भगवान श्रीराम द्वारा रावण का दहन किया गया। रात्रि में दशहरा मैदान के विशाल मंच पर हिउस के पूर्व अध्यक्ष मुरारीलाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता और प्रदेश के राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में धर्मसभा सम्मान एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमें दुर्गा उत्सव समिति नहर नगर पार्क , मां साहिब दरबार ग्रुप नया बस स्टैंड , झिरिया माता , कृष्णा कॉलोनी किन्गी रोड दुर्गा उत्सव समिति , MPEB दुर्गा उत्सव समिति , बिंदेश्वर समिति को पुरस्कार वितरित किए गए इसके बाद संकट मोचन हनुमान मंदिर पर लगातार अखंड पाठ चलने पर सम्मानित किया गया इसी श्रृंखला में जय गुरुदेव समिति के जगदीश राय को सम्मानित किया गया इसी क्रम में रामनाथ शर्मा को श्राद्ध पक्ष में तर्पण के लिए पुरस्कृत किया गया शिव मंदिर पावर हाउस समिति को सम्मानित किया गया ।
राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि विजयादशमी शक्ति और शस्त्र पूजन का महापर्व है। हम सेना के जवानों और पुलिस की सक्रियता के कारण सुरक्षित और सभी धार्मिक पर्व स्वतंत्रतापूर्वक मना पा रहे है।
वहीं नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने अपने अद्बोधन में कहा कि जल्द ही नगर में 10 करोड़ की लागत से गीता भवन का निर्माण होगा यह नगर के लिए बड़ी सौगात होगी ।
हिउस के तत्वाधान में आयोजित धर्मसभा, सम्मान और पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नपं. अध्यक्ष हेमन्त चौधरी, पंडित चंद्रकांत शास्त्री ,भाजपा नेता हरनाम सिंह राजपूत, गिरीश पालीवाल, नपं. उपा. नेपाल सिंह राजपूत, इकां नेता कविन्द रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा , अंकित तिवारी इत्यादि की उपस्थिति रही। हिउस अध्यक्ष मनमोहन शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। हिउस के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम पालीवाल द्वारा हिउस की ओर से राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल को मांग पत्र में सामुदायिक भवन निर्माण, पूर्व भवन के डेकोरेशन, टीन शेड निर्माण, मैदान में पेवर ब्लाक लगाने, जिम आर फर्नीचर के लिए राशि की मांगे रखी गई। जिन्हे पूरा करने का भरोसा राज्यमंत्री पटेल ने दिया। सचिन शान्डिल्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन हिमकर उपाध्याय, संतोष राय ने किया।
शक्ति शस्त्र पूजन शौर्य पराक्रम का पर्व – क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि विजयादशमी शक्ति शस्त्र पूजन, पराक्रम, वीरता, शौर्य का पर्व है। कहा कि भारत ने सदियो पूर्व विश्व को ज्ञान दिया। कहा कि हम आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से कभी परतंत्र नहीं रहे। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें गुलामी की मानसिकता से छुटकारा दिलाने का कार्य किया है। हम सीमा पर सेना के जवानों और देश प्रदेश में पुलिस के कारण स्वतंत्रता पूर्वक धार्मिक पर्व मना रहे है। सभी से संस्कृति धर्म सहेजने सक्रिय बने रहे के साथ सभी को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाए बधाई दी। इस अवसर पर नपं., पुलिस, राजस्व के अधिकारियों, मंदिर समितियों का समान किया गया।
नगर में शांति एवं सहआद्रता से सभी त्योहारों को संपन्न करने के लिए (SDM)एसडीएम संतोष मुद्गल तहसीलदार रामजीलाल वर्मा को एवं नगर में होने वाली घटनाओं का तत्परता से निराकरण के लिए SDOP सुरेश दामले थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी को राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं समस्त अतिथियों और हिंदू सब समिति द्वारा सम्मानित किया गया ।
देवी भजनो पर झूमे नाचे श्रोता – धर्मसभा सम्मान और पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम के बाद देर रात्रि तक राजस्थान के जयपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी एवं जबलपुर के हुकुम ग्रुप से आए गायक कलाकारों द्वारा कर्णप्रिय संगीत के साथ देवी भजनों, धार्मिक गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान धार्मिक भजनों पर भाव विभोर होकर उपस्थित हजारो श्रोता श्रद्धालु नाचते झूमते रहे।