• जयप्रकाश नारायण की जयंती से पहले ही जे.पी.एन.आई.सी. को किया सील,गेट पर टीन की ऊंची दीवार बनाई।
लखनऊ : जयप्रकाश नारायण की 11 अक्टूबर को जयंती है. इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी (जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) जाने वाले थे. यहां वो जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देते. इससे पहले जेपीएनआईसी को सील कर दिया गया है. गेट पर टीन की ऊंची दीवार बनाई जा रही है. पिछले साल भी अखिलेश को जेपीएनआईसी में प्रवेश नहीं मिला था. इस पर वो 8 फीट ऊंचे गेट को कूदकर माल्यार्पण के लिए अंदर पहुंचे थे।