शाहजहांपुर से भारत सिंह की रिपोर्ट
एक दिन की डीएम बनी 12वीं की टॉपर छात्रा अनामिका वर्मा, समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें,*
75 शिकायतों में 12 का मौके पर निस्तारण।
लड़कियां अपने आप को कमजोर ना समझे, मेहनत से पढ़ाई कर रचे इतिहास। बतौर डीएम अनामिका वर्मा
बेटियों की पढ़ाई लिखाई के साथ उनकी अच्छे से करें देखरेख, डीएम।
शाहजहांपुर। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम बनीं 12वीं की टॉपर छात्रा ने लोगों की शिकायतें सुनीं। शारदीय नवरात्र में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत तिलहर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अनामिका को डीएम बनने का मौका मिला। इस दौरान अनामिका ने डीएम के कार्य और उनकी चुनौतियों को गहनता से जाना।
सर्वहितेषी इंटर कॉलेज निगोही की 12वीं की टॉपर छात्रा अनामिका वर्मा शनिवार को डीएम बनीं। मिशन शक्ति के तहत उन्होंने तिलहर संपूर्ण समाधान दिवस में बतौर डीएम शिकायतों की सुनवाई की और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।डीएम धर्मेंद्र_प्रताप_सिंह सिंह ने कहा कि जो माता-पिता शुरू से बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं ऐसे बच्चे भविष्य में आगे जाकर गलत मार्ग पर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प ले बेटा-बेटी में भेदभाव न कर सभी को अच्छे ढंग से पढ़ा कर एक समान सम्मान दे। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की शिकायत निस्तारण करने के बाद यदि कोई भी पक्ष निस्तारण की अवहेलना करता है तो एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए। विरासत की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि 06 माह से अधिक लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग 18, पुलिस 15, विकास 15, आपूर्ति 12, विद्युत 04, समाज कल्याण 05, नगर पालिका 03, चिकित्सा 03 कुल 75 शिकायते प्राप्त हुई जिसमे से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।