Advertisement

अग्रवाल समाज का वार्षिक अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

अग्रवाल समाज का वार्षिक अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

कोटपूतली, 03 अक्टुबर 2024 आशीष मित्तल

स्थानीय अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज का वार्षिक अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह उपाध्यक्ष कुलदीप बंसल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ अग्रसेन महाराज के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जेवीवीएनएल के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. अश्वनी गोयल, एड. अशोक बंसल, डॉ. के एम गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि जेवीवीएनएल एक्सईएन राधेश्याम बंसल का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। अग्रवाल समाज के वृद्ध दंपति जिनके विवाह को 50 वर्ष पूर्ण हो गये उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाज प्रतिभावान विधार्थियों जैसे चिकित्सक, इंजीनियर, सी.ए, कक्षा 10 व 12 वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बालक-बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगितायों में विजेता बालक-बालिकाओं व महिलाओं का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही समाज में विशिष्ठ सेवायें देने वालों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संचालन लक्ष्मीनारायण गुरुजी ने किया।

अधिवेशन में समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। महामंत्री नितेश बंसल ने प्रतिवेदन पढ़ा व कोषाध्यक्ष नृसिंहदास अग्रवाल ने आय-व्यय का विवरण सदन के पटल पर रखा। उसके बाद श्री अग्रसेन महाराज की आरती की गई। इस दौरान समिति सदस्य रामविलास सिंघल, अमरनाथ बंसल, सुभाष चंद्र बंसल, सुरेश चौधरी, राजेश बंसल, हेमन्त मोरीजावाला, अशोक बंसल, नरेश अग्रवाल, दीपक ततारपुरिया, गोविंद बीदाणी, योगेगुप्ता, मनोज अग्रवाल, सूर्यकांत मोदी, अमित अग्रवाल, संगम गुप्ता, महिला कार्यकारिणी से कार्यवाहक अध्यक्ष लाजवंती देवी, इंदू अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, बीना गोयल, अंजलि सवाईका, मोना, शीतल गोयल समेत समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!