जयपुर ग्रामीण
ब्यूरो – रमाकांत भारराज
ड्राई – डे पर ठेके से शराब की बिक्री घडल्ले से
खोह बागोरियन थाना क्षेत्र के समीप गोनेर रोड स्थित – बाबजी मोड के पास शराब ठेके पर 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती एवं भारत के पूर्वी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर शराब की बिक्री घडल्ले से हो रही है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की तरफ से2 अक्टूबर को ड्राई – डे द घोषीत कर रखा है। लेकिन राज. सरकार की ब्यूरोक्रेयी यानि प्रशासानिक व्यवस्था पुरे धरातल पर कामयाब नही होने पर ब्यवसाई सरकार की धज्जीयाँ उडा देता है।

क्योकि ब्योरोकेसी अपने पावर सहीसे इस्तेमाल कर ने मेसे ना कमयाब होने के कारण आम आदमी प्रसाशनिक डाचे को नकारा समझता है। अगर ब्योरोक्रेसी अपने पार्वस का सम्ही से इस्तेमाल करे तो 1 ऐसे कार्यों पर प्रतिबंध लग सकती है। शौरतलब है कि स्थानिय पुविस थाने के निचे ड्राई . डे के दिन की ढेको पर धडल्ले से विकी बिकी हो रही है। अगर पुलिस प्रसाशन चाहेतो इन ढेको को प्रतिबध कर सकती है।


















Leave a Reply