गांधी जयंती पर रोजगार अधिकार का मुद्दा उठाया सुपर रिच पर टैक्स लगा रोजगार शिक्षा-स्वास्थ्य की गारंटी करने को लेकर युवा संवाद में चर्चा
10 नवंबर को दिल्ली में सम्मेलन की तैयारी के लिए 6 अक्टूबर को मीटिंग
म्योरपुर – सोनभद/विजय कुमार यादव
गांधी जयंती के मौके पर आयोजित युवा संवाद में सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी करने, देश में सरकारी विभागों में खाली पड़े करीब एक करोड़ पदों को तत्काल भरने और हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी करने को लेकर चलाए जा रहे रोजगार अधिकार अभियान को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। म्योरपुर के रासपहरी गांव में छात्रों को संबोधित करते हुए युवा मंच के राजेश सचान ने कहा गांधी जी का यह विचार था कि हर व्यक्ति को गरिमापूर्ण जिंदगी की गारंटी की जवाबदेही राज्य की होनी चाहिए। कल्याणकारी राज्य की अवधारणा में यह निहित है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, गरिमापूर्ण रोजगार और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का सरकार का संवैधानिक दायित्व है। यह संभव है बशर्ते आर्थिक नीतियों में बदलाव किया जाए और सुपर रिच की संपत्ति पर टैक्स लगाया जाए जिससे इन सवालों को हल करने के लिए पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड ने कहा कि इस आदिवासी बहुल इलाके में रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य का गंभीर संकट है। गरीब पृष्ठभूमि के बहुतायत छात्र व छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हैं। पलायन की गंभीर समस्या है। लड़कियां तक अन्य राज्यों में रोजी-रोटी के लिए पलायन के लिए विवश हैं।
युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड ने बताया कि 10 नवंबर को दिल्ली में हो रहे सम्मेलन की तैयारी के लिए 6 अक्टूबर को रासपहरी गांव में छात्रों व युवाओं की बैठक बुलाई गई है। संवाद के दौरान रूबी सिंह गोंड, सविता गोंड, अनुपमा , खुशबू, गुंजा सिंह, हरदयाल बैगा, राजेश प्रजापति, राजकुमारी गोंड , दिलीप कुमार , अखिलेश, सूरज प्रजापति , बलवंत रमेश, कुलदीप आदि शामिल रहे। संवाद में आइपीएफ के कृपा शंकर पनिका भी मौजूद रहे।