सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*============================*
*1* फैसला आने तक बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कहा- तोड़फोड़ की तो पीड़ित की प्रॉपर्टी का री-कंस्ट्रक्शन होगा, मुआवजा दिया जाएगा
*2* मंदिर हो या दरगाह बीच सड़क से हटाना ही होगा, बुलडोजर ऐक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
*3* जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर तीन बजे तक 56.01% मतदान हुआ।
*4* राहुल बोले- कांग्रेस नेता शेर, RSS में दम नहीं, ये लोग मुझे देखकर छुप जाते हैं; मैं बीजेपी, मोदी से नफरत नहीं करता
*5* संविधान में लिखा है सब नागरिक एक जैसे हैं, लेकिन जब मोदी 16 लाख करोड़ 25 अरबपतियों के माफ करते हैं और किसानों और स्टूडेंट का कर्जा माफ नहीं करते हैं तो वह संविधान पर आक्रमण करते हैं। राहुल गांधी
*6* अडानी अंबानी की मीडिया पर मोदी का चेहरा दिखता है। मीडिया में किसी गरीब आदमी का चेहरा नहीं दिखाया जाता। अंबानी की शादी में हजारों करोड़ रुपये खर्च किए, यह लोगों का पैसा है। ये हम बदलना चाहते हैं। मैंने तो अपना मन बना लिया कि हम ऐसा काम करेंगे- राहुल गांधी
*7* गोविंदा के पैर में गोली लगी, रिवॉल्वर रखते वक्त मिसफायर: एक्टर ने AUDIO मैसेज में कहा- मैं अब ठीक हूं, बुलेट निकाल दी गई
*8* तिरुपति लड्डू विवाद- SIT जांच रोकी गई, आंध्र पुलिस बोली- सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक जांच आगे बढ़ाएंगे
*9* सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 84,266 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 15 अंक लुड़का, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट रही
*10* इस महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, अक्टूबर में 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 9 दिन कामकाज नहीं होगा
*11* भारत ने टी-20 स्टाइल में जीता कानपुर टेस्ट, आखिरी 2 दिन में मैच पलटा; 34.3 ओवर में 285 रन बनाए, बांग्लादेश को 2 बार ऑलआउट किया
*12* देश का मानसून ट्रैकर: बिहार में 8 लोग बाढ़ में बहे; UP में बारिश-बिजली का अलर्ट, राजस्थान में इस मानसून सीजन सबसे ज्यादा 56% बारिश
*13* थाइलैंड में स्कूल बस में आग, 25 स्टूडेंट्स की मौत, 5 टीचर्स समेत 44 लोग सवार थे; दावा- टायर फटने से हुआ हादसा
*==============================*