सुसनेर : बच्चो ने सीखा कचरे के प्रथकरण और प्रबंधन की प्रक्रिया।
Please Share This News
Rajat Bisht
Spread the love
दिनांक : 30.9.2024
दिन : सोमवार
सत्यार्थ न्यूज
रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर, सोयत कला
• बच्चो ने सीखा कचरे के प्रथकरण और प्रबंधन की प्रक्रिया।
सुसनेर नगर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा थीम स्वभाव स्वच्छ, संस्कार स्वच्छ हेतु जारी कैलेंडर अनुसार जिला समन्वयक- एसबीएम पवन स्वर्णकार के निर्देशन शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया में स्वच्छ जीवन शैली पर आधारित नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा के मार्गदर्शन में बच्चो के द्वारा रंगीन कचरे के भागो के मॉडल द्वारा कचरे के प्रथकरण के प्रक्रिया को समझा साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के अपशिष्ट को केसे इको फ्रेंडली बोतल का निर्माण कर कम किया जा सकता है।
सीखा जिसे कैसे स्थाई नवाचार के द्वारा पुनः चक्रण कर साज सज्जा के सामग्री निर्माण कर सकते हैं और सिंगल यूज प्लास्टिक के इग्नोर कर किस प्रकार स्थाई सामग्री को उपयोग कर अपनी जीवन को प्लास्टिक मुक्त और स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता के संदेश को जनसमुदाय लागू कर सकते हैं जिसमे में बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया इस अवसर पर संस्था प्रभारी अशोक बामनिया, भूपेंद्र सिंह झाला,कैलाशचंद्र दांगी, त्रिलोकचंद पाटीदार और श्रीमती रेखा दांगी उपस्थित रहे।
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें