संवाददाता कवि, लेखक एवं “पत्रकार परितोष अरोरा” फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• फिरोजाबाद की भव्य राम बारात में भक्ति एवं शक्ति पूर्ण माहौल का नजारा देख ,नगर वासी भाव विभोर हुए।
खबर विस्तार से : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी,राम बारात भव्य,आकर्षक, मनमोहक,माहौल में निकली राम बारात का जगह जगह पुष्प वर्षा और आरती से स्वागत हुआ। तमाम राजनीतिक, व्यापारिक संगठन और नगर के आस पास के और दूर दराज के लोगो राम बारात के स्वागत के लिए उपस्थित रहे। राम बारात के साथ सदर विधायक,विकास पुरुष, हर दिल अजीज श्री मनीष असीजा जी गुलाबी पगड़ी बांधे हुए राम बारात में शामिल थे। उनके साथ और राजनेतिक लोग ,राम लीला की कमेटी के लोग उपस्थित होकर ,जन मानस को राम बारात में शामिल होने के धन्यवाद और स्वागत करते दिखे।राम बारात में तीन दर्जन से अधिक झांकियों के साथ काली अखाड़ा, और आधुनिक युग की झांकियां लोगो का मनोरंजन कर रही थी
राम दरबार ,राम परिवार के रूपों का नगर के लोगो ने भव्य स्वागत किया एवम् आरती उतारी । जगह जगह स्वागत के साथ साथ, जलपान की भी व्यवस्था की गई,सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस के साथ साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे , राम बारात भव्य आकर्षक मनमोहक प्रस्तुति देती राधाकृष्ण मंदिर,घंटाघर,मोहल्ला गंज से होते हुए ,जनक महल रामलीला मैदान में पहुंची ।।
संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
Leave a Reply