सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ में पुलिस द्वारा मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच बीदासर रोड पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया सब इंस्पेक्टर इंद्रलाल शर्मा, कांस्टेबल राजवीर, राजेश कुमार, नरेंद्र सिंह अनिल कुमार, बिरमा व ड्राइवर राकेश कुमार की टीम द्वारा बीदासर रोड पर होटल ढाबों पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान एक खोखा नुमा दुकान पर पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे तो पुलिस टीम को शक हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा दुकान संचालक ओमप्रकाश से जब सख्ताई से पूछताछ की गई तो उसने उसके पास गांजे की पुड़िया होने की बात कबूल की पुलिस को तलाशी में एक प्लास्टिक की थैली में कुल 18 गांजे की पुड़िया मिली जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक ओमप्रकाश पुत्र लूणाराम नायक निवासी प्रताप बस्ती श्री डूंगरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।


















Leave a Reply