• मोबाइल बचाने के चक्कर में बलिया नाला में गिरा युवक,बहा…नहीं चला कोई पता।
महराजगंज शहर से दुःखद खबर सामने आई है।मुख्यालय स्थित पुराने सी.एम.ओ.ऑफिस के पीछे से होकर बहने वाली बलिया नाला को पार करते समय शनिवार की अपराह्न 1:30 बजे के आसपास 18 वर्षीय एक युवक बलिया नाला की बाढ़ की पानी की तेज धारा में बह गया। एक बुजुर्ग व्यक्ति की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी।सूचना पर थोड़ी बिलंब से पहुंची एन.डी. आर.एफ.की टीम भी सर्च आपरेशन चलाई।पुलिस टीम के साथ शहर के जाबांज युवक भी बलिया नाला के किनारे बसे गांवों के आसपास पहुंच पानी में गुम हुए युवक को ढूंढने का पूरा कोशिश किए।लेकिन बलिया नाला के बाढ़ के पानी की तेज धारा में बहे युवक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगे एक सीसी टीवी कैमरे की वीडियो क्लिप के मुताबिक जयप्रकाश नगर वार्ड का एक युवक घटनास्थल (बलिया नाला की ओर) की ओर जाता दिख रहा है।लेकिन उक्त युवक का सेलफोन स्विच ऑफ आने से परिवारीजन परेशान थे। बताते चलें कि पुराना सी.एम.ओ.ऑफिस सरोजनी नगर में,बस स्टेशन के सामने स्थित है।और इसी के पीछे से होकर बलिया नाला बहती है।बृहस्पतिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से बलिया नाला के साथ जिले भर की नदियां बाढ़ की पानी से उफना गईं हैं। पुराने सी.एम.ओ. ऑफिस के पीछे बलिया नाला पर एक अर्ध निर्मित पुल है। उस पुल पर केवल पिलर ही लगा है,जिस पर शार्ट कट शहर में आने जाने के लिए लोग मचान बना कर एक वैकल्पिक मार्ग बनाए हुए हैं।एक युवक पहले उस अर्ध निर्मित पुल को पार कर गया,लेकिन उसके बाद एक अन्य युवक छाता लेकर उसी अर्ध निर्मित पुल पर पहुंचा।लेकिन हो रही तेज बारिश के कारण सेलफोन को पानी से भीगने से बचाने के लिए पॉलिथीन ढूंढ रहा था।परंतु जब पॉलिथीन नहीं मिला तो युवक ने अपने सेलफोन को छाता की तिल्ली में फंसा कर रख लिया।जैसे ही वह अर्ध निर्मित पुल पर चढ़ा की सेलफोन सरकने लगा,और उसको बचाने में युवक का संतुलन बिगड़ गया,और वह बलिया नाला के बाढ़ की पानी की तेज धारा में गिर गया।और उसमें बहने लगा।घटना की सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी,कोतवाल मनोज कुमार राय,सदर तहसीलदार पंकज शाही,नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव,पुलिस और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिए।खबर लिखे जाने तक बलिया नाला की बाढ़ के पानी में गुम हुए युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
Leave a Reply