मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में किया गया शराब एवं बियर की दुकानों का निरीक्षण

हाथरस अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन , भंडारण के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में संचालित देशी विदेशी शराब व बियर दुकान वजीदपुर, अगसौली चौराहा, भटिकरा व सिकंदराराऊ द्वितीय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मदिरा स्टॉक पर लगे सुरक्षा क्यू आर कोड की जांच की गई। मदिरा दुकानें नियमानुसार संचालित होती पाई गई ।साथ ही अनुज्ञापियों विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर तथा POS मशीन से ही मदिरा बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया। कहीं भी अवैध मदिरा अथवा किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग मिलने पर लोगों को आबकारी विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है, इस दौरान कुलदीप चौहान आबकारी निरीक्षक मय आबकारी टीम उपस्थित रहे। अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।

















Leave a Reply