–इंद्रपाल सिंह
कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान
पारदर्शी तरीके से परीक्षायें संपादित करवाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध :- एडीएम
एडीएम ने किया परीक्षा केंद्र तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
कोटपूतली,
एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2024 के परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सांगटेड़ा में स्थापित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के दिशा-निर्देशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करावे। इससे पूर्व उन्होंने पाना देवी कॉलेज तथा एलबीएस कॉलेज में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सीसीटीवी में रिकॉर्डेड पूरी रिकॉर्डिंग का अवलोकन किया। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षायें पारदर्शी व विश्वसनीय तरीके से संपादित करवाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा गंभीर और अतिरिक्त सतर्कता के साथ कड़ी व्यवस्था कर समस्त इंतजाम चाक-चौबंद किये गये है।


















Leave a Reply