विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर दो दिवसीय पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित ग्राम अमोडी़ में हैं।

अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अमोडी़ में प्रो नव युवक समिति के द्वारा दो दिवसीय पंचायत स्तरीय कबड्डी बॉलीबॉल रात्रिकालीन सामूहिक Dj डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया है 02/10/से03/2024 को रखा गया है जिसमें आपकी टीम आमंत्रण है जिसमें कबड्डी प्रतिभागी का प्रवेश शुल्क पुरुष 501₹ वॉलीबॉल प्रवेश शुल्क 401₹ Djडांस प्रवेश शुल्क 121₹
प्रथम इनाम-16,000/-रू एवं ट्रॉफी राजू कोमरा के द्वारा
द्वितीय इनाम 8,000/-रू
तृतीय इनाम – 3,000/-रू एवं ट्रॉफी उमेश पोटाई
वॉलीबॉल इनाम
प्रथम इनाम -12000/-रू
द्वितीय नाम-6000/-रू
तृतीय इनाम2500/-रू
Djडांस प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार 5000/,₹ द्वितीय 3000/₹ तृतीय इनाम1500/₹ चतुर्थ इनाम 1000/₹
संरक्षक शेनसिंह कोला अध्यक्ष राजू कोमरा उपाध्यक्ष उमेश पोटाई सचिव अर्जुन सलाम कुंवर हुर्रा कोषाध्यक्ष तामराज कावडे पंजीयक मनोज जाड़े नव युवक समिति एवं ग्राम वासी के द्वारा के द्वारा आकर्षक इनाम रखे है

















Leave a Reply