“कटनी : 10 रुपए के नोट मे दे रहे 4 हजार रुपए की रेत का पिट-पास,रेत माफिया बगैर अनुमति जंगल की नदी से निकाल रहे रेत
जाजागढ के पिपही मे बेखौफ चल रहा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन,वाहनों के धमाचौकड़ी से जंगली जानवरों पर पड़ रहा बुरा असर
बांधवगढ नेशनल पार्क के बफरजोन मे हो रहा रेत का अवैध खनन…
कटनी -कटनी जिले मे रेत माफिया नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ होकर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं ताजा मामला बरही तहसील क्षेत्र के जाजागढ से सामने आया है। बताया गया है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क बफर जोन एरिया से निकलने वाली जीवन दायनी पिपही नदी मे बगैर अनुमति रेत का उत्खनन वर्षों से चल रहा है। गांव के दौलत मिश्रा,बहादुर सिंह,रमेश सिंह,राम कृपाल सिंह,पवन चौधरी,गणेश मिश्रा,कुंजी सिंह,पंकज सिंह,ने बताया कि बांधवगढ नेशनल पार्क के सीमा क्षेत्र से निकलने वाली नदी से रेत का अवैध उत्खनन धनलक्ष्मी मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। मनमाने तरीके से नदी के बीच धार से रेत निकाली जा रही है और बाजार मे महंगी दाम पर बेची जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रेत माफिया बगैर अनुमति लगभग एक साल से रेत का अवैध उत्खनन कर नदी के अस्तित्व को खत्म कर दिए है एक ओर जहां नदी खाई मे तब्दील हो गई है वहीं जलीय जीव नष्ट हो गए है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है लेकिन राजस्व माइनिंग पुलिस वन विभाग के जिम्मेदार रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने में नाकाम है,।
कटनी से ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें