Advertisement

खबर बैतूल जिले की बेटी प्रियंका साबले ने विदेशी धरती पर लहराया परचम

रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे – बैतूल

खबर बैतूल जिले की बेटी प्रियंका साबले ने विदेशी धरती पर लहराया परचम

जिले और समाज का नाम किया रोशन गौरवान्वित करने वाला पल।

मानसरोवर स्कूल की डायरेक्टर पुष्पलता /पंकज साबले की बेटी
प्रियंका साबले करने वाला पल हमारे समाज की बेटिया बढ़ा रही है समाज का मान*


*लोनारी कुनबी समाज सेवा संगठन के भूतपूर्व अध्यक्ष और आदिशक्ति डेवलपर के डायरेक्टर पंकज साबले एवं मानसरोवर स्कूल बड़ोरा की डायरेक्टर श्रीमती पुष्पलता साबलें जी की सुपुत्री प्रियंका साबले दुबई में मल्टीनेशनल कंपनी KPMG में पिछले कई वर्षों से कार्यरत है कल दुबई में एक शानदार आयोजन में उन्हें KPMG कंपनी की तरफ़ से EMPLOYEE WITH OUTSTANDING PERFORMANCE AWARD से नवाजा गया। जहाँ एक ओर समाज में लड़कियों को ज़्यादा आगे बढ़ने के रास्ते नहीं मिल पाते वही साबले परिवार ने तो एक कदम आगे बढ़ कर बेटी प्रियंका को विदेश में अपना कैरीअर बनाने के लिए पहल कर दी , साबले परिवार आपके इस निर्णय से समाज को एक दिशा और दशा समाज की बच्चियों के लिए मिली है वो वाकई मील का पत्थर साबित होगी । पुनः प्यारी बिटिया प्रियंका और उनके माता पिता को समाज ही नहीं अपितु पूरे बेतूल जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए ढेरो शुभकामनाएँ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!