Advertisement

सोनभद्र -*नलजल योजना से नहीं बुझी प्यास कुएं के पानी पीने को बेबस ग्रामीण*

*नलजल योजना से नहीं बुझी प्यास कुएं के पानी पीने को बेबस ग्रामीण*

 

*आजादी के 70 वर्ष बाद भी पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है लोग*

 

 

*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

 

सोनभद्र के विकास खण्ड नगवां के सुदूर क्षेत्र बैजनाथ में सुध पानी के लिए तरस रहे हैं लोग हर घर में नल से जल योजना आने के बाद लोगों में उम्मीद जगी कि प्यास बुझाने के लिए सुध पानी मिलेगा यहां के जनप्रतिनिधि भी मंच से भरोसा दिय थे 2024 तक सबको पानी मिल जाएगा साल बितने के करीब है लेकिन आज भी बैजनाथ के गड़वान में चुआड या कुएं से प्यास बुझा रहे हैं लोग गर्मी में तो इस कुएं से गडवान , कोदई,बेलवा टेले के लोग भी यहां पानी ले जाके अपनी प्यास बुझाते है नल से जल योजना को फेल करार देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यह योजना दिखावा है और सरकार को बदनाम करने में लगे हैं ठेकेदार और कर्मचारी आज भी हम लोग 70 वर्ष पुर्व के भात जीने को बीवस है कोई सुध लेने वाला नहीं है जब भी चुनाव आता है नेताजी लो बड़ी बड़ी बाते करने के लिए आते हैं चुनाव जितने के बाद कोई हाल पता नहीं लेते इस गांव में लगभग 20 दिनों से बिजली गायब है जिसके चलते इस बरसात के मौसम में गांव 4 से 5 पांच बजे तक लोगों अपना भोजन पका लेते हैं नहीं फिर अंधेरे का सामना करना पड़ता है।

 

इस मामले को लेकर एक्सियन जल निगम महेंद्र सिंह से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर व्यस्त बता रहा था

मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं जल निगम के अधिकारी नही लगता है उनका फोन या जवाब देने से बचने के लिए नंबर को कर दिए हैं व्यस्त जो भी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित को पेयजल आपूर्ति बहाल करने हेतु निर्देशित करने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!