Advertisement

सुसनेर : निजी अस्पताल के सामने खुले में फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट, बीमारी फैलने का डर।

www.satyarath.com

दिनांक : 26.9.2024

दिन : गुरूवार 

सत्यार्थ न्यूज 

रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर 

• निजी अस्पताल के सामने खुले में फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट, बीमारी फैलने का डर।

www.satyarath.com

लोकेशन : सुसनेर 

सुसनेर शहर की सड़कों पर इन दिनों प्राइवेट अस्पताल, क्लीनिक व पैथोलॉजी लैब से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है। इसके कारण बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है, इसके बावजूद प्राइवेट हॉस्पिटल वाले लापरवाही बरतते हुए मेडिकल वेस्ट को खुले में ही फेंक रहे हैं*यहां तक कि सड़क पर फेंके मेडिकल वेस्ट में आग तक लगा दी जाती है। हैरत की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बता दे की डाक बंगला रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने से भारी मात्रा में मेडिकल वेस्ट के सड़क पर फेंक गए। मेडिकल वेस्ट में दवाइयों की शीशी, ग्लूकोज की बोतल, मास्क, ग्लव्स, इंजेक्शन अस्पताल के सामने खुले में पड़े पाए गए।

अलनगर में ऐसे कई क्लिनिक है जो अपने यहां से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट : 

www.satyarath.com

 

कचरे को सड़कों के किनारे खुले में फेकते है। इन कचरे में दवाइयों के साथ-साथ डिस्पोजेबल सिरिंज, इंजेक्शन और सूइयां भी रहती हैं। खुले और मिट्टी में इनसे संक्रमण फैलता है, जो आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है। यही नहीं कचरे के साथ-साथ कई बार मवेशी इस मेडिकल वेस्ट में मुंह मारते है। ढेर में मुंह मारते पशु कचरा इधर-उधर फैला देते हैं। दूसरी ओर कचरा बीनने वाले बच्चे भी यहां पर कचरा उठाते हुए देखे जा सकते हैं। बायोवेस्ट सामग्री के कारण कभी भी किसी को हानि पहुंच सकती।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!