Advertisement

सुसनेर : कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई की, 91 आवेदन प्राप्त।

www.satyarath.com

24.9.2024

मगलवार 

सत्यार्थ न्यूज़ 

रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर 

• कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई की, 91 आवेदन प्राप्त।

• आवेदक बद्री निवासी ग्राम सारसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन दिया।

www.satyarath.comसुसनेर, जिला आगर-मालवा, 24 सितम्बर/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 91 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव सहित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

आवेदक नारायण पिता मांगीलाल निवासी धान्याखेड़ी ने उसके मकान के गेट के पास अनावेदक द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण का हटवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि मकान में दो गेट है, एक गेट की तरफ अनावेदक शंकर पिता मांगीलाल द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी एवं पत्थर डालकर अतिक्रमण करते हुए दरवाजा बंद कर दिया है, अनावेदक को समझाने पर झगड़ा किया जा रहा है। अवैध तरीके से डाले गये मिट्टी, पत्थर हटवाकर दरवाजा खुलवाया जाए।

आवेदक आदित्य पाठक ने पिताजी के स्थान पर अकुशल श्रमिक के रूप में रखे जाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसके पिताजी विगत 15 वर्ष से अकुशल श्रमिक के पद पर कार्य कर रहे है, जो 01 अक्टूबर से सेवा मुक्त किए जा रहे है, उनके स्थान पर कार्य पर लगाया जाए, जिससे की परिवार का भरण पोषण करने में सहायता मिल सकें।

आवेदक दुर्गालाल ने अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि वह नगर परिषद् सोयतकलां में कार्यरत् था, सेवानिवृत्ति के पश्चात् मिलने वाली अर्जित अवकाश की राशि पिछले 3 वर्ष से लम्बित है, कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, राशि का भुगतान करवाया जाए।

आवेदक बद्री निवासी ग्राम सारसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में नाम आने के बाद भी पंचायत द्वारा सूची में नाम नहीं आने की जानकारी देकर आवास प्रदान नहीं किया गया है, जबकि जनपद स्तर पर जानकारी निकालने पर आवास सूची में नाम होना पाया गया है। पक्का आवास प्रदान करवाया जाए। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में कंचनबाई ने परिवार पेंशन चालू करवाने, शांतिबाई निवासी भीलखेड़ी ने बिना कृषि विद्युत कनेक्शन के विद्युत बिल प्रदान करने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आवेदकों द्वारा जनसुनवाई में प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबधित विभाग के अधिकारी को सौंपकर निर्धारित समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!