ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर
गौशालाओं में वृक्षारोपण जरूरी – सिंघवी
जयपुर, प्रकृति प्रेमी राजेश सिंघवी का कहना है कि हर व्यक्ति को पेड लगाने या जो लगा नहीं सकते उनको लगवाने चाहिये । उन्होने बताया कि राजस्थान की गौशालाओं में द इंडियन फाउंडेशन जन सहयोग से वृक्षारोपण करवा रहा है, इनकी टीम गौशालाओं में पौधे पहूंचाकर स्थानीय व्यक्तियों एवं गौशालाओं के सहयोग से रोपण करवा रही है । सिंघवी ने बताया इस पुनीत कार्य में भारतीय जैन संगठना भी सहयोग कर रहा है । बीजेएस गौशालाओं में रोपण के लिये पौधे उपलब्ध करवा रहा है, इसी क्रम में द इंडियन फाउंडेशन के गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि वृक्षा रोपण की यह मुहिम निदेशालय गोपालन के समर्थन से ‘एक पेड माँ के नाम एवं एक पेड गौ माँ’ के नाम पर समर्पित भाव से संचालित की जा रही है। जिसमें विभिन्न संगठन अपना योगदान दे रहे है । इस पुनीत काम में बीजेएस, ओम कृपा, जी एस एस, स्वाभिमान, नारायण नर्सरी आदि कई संगठन एवं सेवाभावी व्यक्ति योगदान दे रहे हैं । उन्होने इन सभी का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि गौशालाओं में खेजडी के पौधों की मांग लगातार बढ रही है, इस पर सहयोगियों से विमर्श किया गया । बीजेएस ने जरूरत के अनुसार खेजडी के पौधे उपलब्ध करवाने की स्वीकारोक्ति प्रदान की है । विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक गतिविधियों के अनुभवी सलाहकार ऋषिराज सक्सैना का कहना है कि गौशालाओं में पौधे लगाना गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है उनका यह भी कहना है कि गौशालाओं में चारे की व्यवस्था करना गौशाला प्रबंधकों के लिये बडी चुनौती है, इसका काफी कुछ समाधान पेडों से संभव है, साथ ही गौशालाओं में नैपियर जैसे बहुपेयोगी पौधों का रोपण भी इस मुहीम में शामिल करना चाहिये । वृक्षारोपण टीम में शामिल हरिश चंद ने बताया कि फिलहाल नागौर, अजमेर, बारां, कोटा, झालावाड आदि जिलों की गौशालाओं में लगातार जन भागीदारी से पौधा रोपण की गतिविधियां चल रही हैं, उनका कहना था कि इस बार भारी एवं लगातार हुई बारिश के कारण कार्य काफी हद तक प्रभावित हुआ है ।