Advertisement

कानपुर देहात : मोहम्मद साहब के जन्मदिन को मोहम्मदपुर में हिन्दू मुस्लिम की एकता के प्रतीक के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया – पुतान मामू 

www.satyarath.com

जिला संवाददाता विमल गुप्ता उत्तर प्रदेश 

22/09/2024

जनपद कानपुर देहात मोहम्मदपुर

• मोहम्मद साहब के जन्मदिन को मोहम्मदपुर में हिन्दू मुस्लिम की एकता के प्रतीक के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया – पुतान मामू 

www.satyarath.com

भोगनीपुर कानपुर देहात : 22सितंबर दिन रविवार ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में श्री सैय्यद विकार अली उर्फ़ पुतान मामू साहब जिलाध्यक्ष शिया महासभा कानपुर देहात द्वारा मोहम्मदपुर में मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम इमामबाड़ा जमीदार सैयद अंसारी मोहम्मदपुर में बड़े हर्षोल्लाह से मनाया गया। जिसमें मौलाना सदाकत हुसैन इमाम जुमा जमात मस्जिद इमामिया मोहम्मदपुर ने महफिल को ख़िताब फरमाया और मोहम्मद साहब के पैगाम को लोगों तक पहुंचाया कि सभी लोग आपस में भाईचारे से रहे दुनिया में न कोई छोटा है न कोई बड़ा न कोई गरीब है न कोई अमीर न कोई ऊंचा है न कोई नीच सारे इंसान एक हैं। सभी को दुनिया में सद्भाव व अमन चैन से रहना चाहिए। इसके बाद सैयद शोराय करम ने अपने-अपने कलाम पेश किये । महफिल में गांव के सभी लोग मौजूद रहे । यह कार्यक्रम हिंदू मुस्लिम की एकता का मिसाल बना। सभी समुदाय के लोगो ने एक ही जगह पर एकत्र होकर प्रोग्राम को सुना । प्रोग्राम सुबह 4:00 बजे तक चला।

www.satyarath.com

महफिल में सैय्यद विकार अली उर्फ़ पुतान मामू , शालू , अर्जुन सिंह यादव, मनोज गुप्ता, विनय यादव, सुधीर गुप्ता, ग्राम प्रधान ओमकार यादव, राम कुमार यादव , काली चरन सैनी, कफील हुसैन, सज्जाद भाई, रजा, शबाब आलम, रागिब भाई , फजील भाई, शान आलम , भइया कानपुरी, अकबर भाई, राम किशोर गुप्ता, मास्टर सैफ मोहम्मदपुरी व अन्य सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!