Advertisement

बीकानेर-1.अवाडा कम्पनी मे कार्यरत कार्मिक के साथ की मारपीट, साथ ही दी जान से मारने की धमकी 7 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज। 2. पेट्रोल पम्प पर डीजल भरवाकर पैसे देने से किया इनकार करने लगे झगड़ा पहुँची पुलिस दो को किया गिरफ्तार 3. श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से 15 वर्षीय बालिका लापता परिजन पहुंचे थाने में मुकदमा दर्ज।

सवांददाता ब्यूरो रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ

1.अवाडा कम्पनी मे कार्यरत कार्मिक के साथ की मारपीट, साथ ही दी जान से मारने की धमकी 7 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज।

क्षेत्र के गांव सूडसर के किसान व ग्रामीण अवाड़ा सोलर प्रोजेक्ट के कार्य को लेकर धरने पर बैठे है। गुरुवार को यहाँ विवाद हो गया और सेरुणा थाना एएसआई चैनदान मौक़े पर पहुंचे जहाँ कंपनी के कार्मिक ने सात नामजद समेत अन्य जनो पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। जामसर के बदरासर निवासी कम्पनी में कार्यरत 26 वर्षीय राधाकिशन पुत्र मदनलाल नायक ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास वह ड्राइविंग कर रहा था तभी सुडसर निवासी प्रेमकुमार जाट,ताराचंद जाट,मनफुल जाट,श्रीराम जाट, बजरंग जाट,मनोज जाट,रामचंद्र जाट व 10-12 अन्य लोग वहां आये और उसे जाति सूचक गालियां देते हुए काम रुकवा दिया। उक्त आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपीट करते हुए यहाँ काम नही करने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच वृत्ताधिकारी निकेत पारीक को सौंपी गई।

2.पेट्रोल पम्प पर डीजल भरवाकर पैसे देने से किया इनकार करने लगे झगड़ा  पुलिस ने  दो किया गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव कितासर के पास एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाकर पैसे देने से इनकार करते हुए दो लोग झगड़े पर उतारू हो गए जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मोके पर पहुंची तो वहाँ दो लोग झगड़ा कर रहे थे पुलिस द्वारा दोनों युवकों से समझाइश की गई लेकिन दोनों ही युवक आवेश मेंआ गए और शराब के नशे में झगड़ा करने लगे इस पर पुलिस टीम ने दोनों ही युवकों गोपाल पुत्र फुसाराम जाट मिठू पुत्र लालाराम नाई दोनों युवक निवासी कालू को गिरफ्तार कर और थाने लाकर हवालात में डाल दिया

3.श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से 15 वर्षीय बालिका लापता परिजन पहुंचे थाने में मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर गांव से 15 वर्षीय बालिका के रात्रि के समय घर से लापता होने की घटना सामने आई है। बालिका के दादा द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दी गई शिकायत के अनुसार उनके भाई की 15 वर्षीय पोती रात को खाना खोकर घर में सोई थी लेकिन सुबह घर पर नहीं मिली फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!