तीसरी पाठशाही साहब श्री गुरु अमर दास जी का ज्योति ज्योत दिवस का 450 वा शताब्दी वर्ष आयोजित
रिपोर्टर -इश्तियाक अली जिला बिजनौर
धामपुर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में तीसरी पाठशाही साहिब श्री गुरु अमर दास जी महाराज का ज्योति ज्योत समान दिवस का 450 व शताब्दी वर्ष श्रद्धा पूर्वक किया गया इस मौके पर दिल्ली से पधारे भाई देवेंद्र सिंह दरवेश जी के रागी जत्थे ने गुरुवाणी के अमोलक कीर्तन की विभिन्न प्रभावी प्रस्तुतियों से संगत समूह को निहाल किया उनके द्वारा प्रस्तुत गुरुवाणी शबद भले अमर दास गुण तेरे तेरी उपमा तोहे बन आवे की प्रस्तुति पर संगत समूह ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के सामूहिक जयकारे से कार्यक्रम स्थल को गुंजा दिया गुरुद्वारा के दीवान हाल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घर की समर्पित एवं निष्ठावान सेविका बीबी कुलवंत कौर चावला सरदार सिमरनजीत सिंह चावला एवं सरदार गुरप्रीत सिंह चावला के परिवार की ओर से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के तीन दिवसीय अखंड पाठ को पूर्णता दिलाते हुए किया गया जिसमें सभी चावला परिवारों के सदस्यों का समर्पित योगदान रहा दिल्ली से आए भाई देवेंद्र सिंह दरवेश जी ने रागी जत्थे मे शामिल भाई नवनीत सिंह खालसा एवं भाई अंकित सिंह खालसा देहरादून वालों के सहयोग से गुरुवाणी के अमोलक कीर्तन की विभिन्न प्रस्तुतियां दी जिनको संगत समूह ने पंथ से संबंधित जयकारों के बीच भरपूर प्रोत्साहन एवं सम्मान प्रदान किया कार्यक्रम में गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह ने सहयोगी तबला वादक सरदार गुरदीप सिंह खालसा के माध्यम से गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करते हुए तीसरी पातशाही साहिब श्री गुरु अमर दास जी महाराज के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला इसके अतिरिक्त

गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट एवं सचिव सरदार गुरु चरण सिंह चावला ने भी गुरु अमर दास जी के जीवन दर्शन पर चर्चा करते हुए गुरमुख परिवारों से गुरुओं के उपदेशों एवं गुरु वाणी के संदेशों पर चलने का आवाहन किया इस दौरान संगत समूह ने मूल मंत्र का सामूहिक जाप करते हुए गुरु अमर दास जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम की सफलता में गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के पदाधिका रियो सरदार सुरेंद्र सिंह हुड्डा सरदार तनप्रीत सिंह मोगा सरदार रविंद्र सिंह सीडाना सरदार त्रिलोचन सिंह चावला सरदार तरजीत सिंह मोगा सरदार गगनदीप सिंह चावला सरदार गुरमीत सिंह गांधी राजू सरदार बलजीत सिंह गांधी जोगा सरदार बुध सिंह चावला डॉक्टर गुरमीत सिंह जुनेजा सरदार शरणागत सिंह खालसा सरदार हरपाल सिंह चावला सरदार दलजीत सिंह सलूजा सरदार रविंद्र सिंह चावला पूर्व सभासद सरदार जसप्रीत सिंह रॉकी पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा नगराध्यक्ष रोटेरियन एसपी सलूजा संगठन मंत्री मंजीत सिंह सलूजा साधक सरदार अमितोज सिंह कालडा आदि सहित गुरुद्वारा से संबंधित सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों तथा अनेक गुरमुख परिवारों का योगदान रहा कार्यक्रम का समापन विशाल लंगर से किया गया















Leave a Reply