अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
गोला गोकर्णनाथ -मूर्ति विसर्जन को लेकर हाई-वोल्टेज हंगामा: नहर में पानी न होने से भड़का हिंदू संगठनों का आक्रोश, सदर चौराहे पर किया प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी में मूर्ति विसर्जन को लेकर हाई-वोल्टेज हंगामा: नहर में पानी न होने से भड़का हिंदू संगठनों का आक्रोश, सदर चौराहे पर किया प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ में गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर देर रात तक हिन्दू संगठनों का हंगामा जारी रहा। भारतीय बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों ने नगर के सदर चौराहे पर दो बार जाम लगाकर अपनी नाराजगी जताई।
बता दें कि भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए दो दिन पहले एसडीएम से बातचीत की गई थी। एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि नहर में शाम 6 बजे तक पानी आ जाएगा। लेकिन जब शाम तक नहर में पानी नहीं आया, तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।
रात में बढ़ा तनाव, लेकिन मिल गई सहमति
हंगामे के बाद नपा अध्यक्ष विजय शुक्ला और विधायक अमन गिरि ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। जिसके बाद रात करीब 2 बजे 11 किमी दूर बांकेगंज की नहर में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। केके
प्रशासन की कार्रवाई पर उठे सवाल
मंगलवार को नहर में गणेश विसर्जन होना था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से यह संभव नहीं हो सका। हिन्दू संगठनों का कहना है कि प्रशासन को समय पर कदम उठाना चाहिए था, ताकि इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न होती।