बाराबंकी : नशेड़ी को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पीटा।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• नशेड़ी को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पीटा।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
फतेहपुर : कोतवाली के समनाडीह गांव में सोमवार रात नशे में धुत युवक रास्ता भटक कर गांव में घुस आया। अंजान युवक को देख गांव में चोरों के घुस आने की अफवाह फैल गई। एकत्र हुए लोगों ने युवक को चोर समझ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। जांच हुई तो युवक के गलती से इस गांव में पहुंच जाने की बात सामने आई। पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया।
समनाडीह में मंदिर के पास रामसमुझ वर्मा का घर है। सोमवार की रात करीब आठ बजे नशे में पहुंचे एक युवक ने उनसे गांव का नाम आदि पूछने लगा। इस पर गांव में चोर घुस आने की अफवाह फैल गई। कुछ ही देर में तमाम लोग लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। युवक की पिटाई शुरू हो गई। समझदार लोगों ने किसी तरह उसे बचा कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस उसे कोतवाली ले आयी।