सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कस्बे के मोमासर बास निवासी युवक ओमप्रकाश सिद्ध पुत्र विरेन्द्र सिद्ध को मोमासर बास करणी चौके पास मंगलवार को एक पर्स मिला। पर्स में करीब छह हजार रुपए इंटरनेशनल ड्राईविंग लाईसेंस,आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज थे। पर्स मिलने पर ओमप्रकाश ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स के मालिक को उसके आधार कार्ड के सहारे तलाशा एवं पर्स के मालिक इमरान खान कायमखानी को ढूंढ कर उसे उसका पर्स सौंपा।इमरान ने ओमप्रकाश को धन्यवाद देते हुए आभार जताया इस दौरान मोहल्लेवासी रामप्रताप सारस्वत,सत्यनारायण पारीक, जोराराम कस्वां आदि ने युवक की ईमानदारी की सराहना की।