• प्लॉट बेचने का झांसा देकर हड़प लिये 34 लाख रुपये।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : प्लॉट बेचने का झांसा देकर फर्जी अभिलेख दिखाए गए। खरीदारों से बयाना के तौर पर 34 लाख रुपये ले लिये गए। जमीन का बैनामा नहीं किये जाने पर पीड़ितों ने अपने रुपये वापस मांगना शुरू कर दिया। आरोप है कि अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
फर्जी अभिलेख दिखा कर लिये गए 21 लाख लखनऊ के गोमती नगर के विशेष खंड निवासी विश्व जीत सिंह पुत्र स्व. बटुकेश्वर सिंह ने बताया कि उसने अभय कुमार श्रीवास्तव, निवासी आनन्द लोक कालोनी चिनहट लखनऊ व अपनी पत्नी नमिता सिंह के साथ जाकर सज्जन लाल गुप्ता पुत्र स्व. अदन लाल गुप्ता निवासी नाका सतरिख, नगर कोतवाली के घर जाकर ग्राम कुरौली में प्लॉट के लिए 21 लाख रुपये कैश में एडवांस दिया था। जिसकी रशीद उन्हें दी गई है। सज्जन लाल गुप्ता आदि ने ग्राम कुरौली में अपने व परिवार के नाम का एक जमीन रजिस्ट्री पेपर भी दिखाया था। जिस पर रजिस्ट्रार हस्ताक्षर भी था। जमीन 10 बीघा बताई गई थी। लेकिन बार-बार कहने के बाद भी उन्हें जमीन का बैनामा नहीं किया गया। पता करने पर जानकारी हुई कि सज्जन लाल व उनके परिवार की कोई भी जमीन कुरौली गांव में नहीं है। पीड़ित का आरोप है कि अब विपक्षी रुपये भी वापस नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि उनके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज किया है।