संवाददाता कवि एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज
• गांधी पार्क का हाल , बड़ा बदहाल।
• लाखों के बजट से पेड़ो पर लगी लाइट की धज्जियां उड़ी।
दिनांक16/09/24
खबर विस्तार से
🥹🥹🥹🥹🥹
हमारे संवाददाता परितोष अरोरा की मुहिम रंग लायेगी के तहत गांधी पार्क का बद हाल पर विशेष बाते…
फिरोजाबाद : शहर के प्रसिद्ध पार्क गांधी पार्क, शहर के वीआईपी पार्क, शहर के बहुउपयोगी पार्क,शहर के जन प्रिय पार्क , शहर के लोगो के स्वास्थ्य लाभ केंद्र बिंदु बन चुके पार्क की बदहाली जुबां जुबां पर,क्या बच्चे,क्या महिलाए,क्या पुरुष सभी परेशान ,हैरान, लाखो का बजट होने पर भी कभी बजट का बहाना,कभी अधिकारी बात नही सुनते, कभी मौसम का बहाना सबसे अति प्रिय बहाना या जुमला कर्मचारी काम नहीं करते , हां हां को किवदंती बना कर चल रहे है , नगर निगम मूक दर्शक बन कर रह गया, सत्ता और विपक्ष वोट बढ़ाने और बचाने में लगे ,सारी व्यायाम मशीन लगभग छह माह से खराब ,सफाई व्यवस्था भंग, खाने पीने के झूठे कागज, थैली,रेपर,जगह मिले , शाम होते ही अराजक तत्वों का आगमन शाम होते ही अंधेरा हो जाना , पेड़ो पर लगी लाखो के बजट की लाइट खराब , सोलर लाइट, मर्करी लाइट खराब, ज्यादातर बैठने वाली सीट टूटी फूटी, गांधी पार्क के अंदर साइकिल,मोटर साइकिल का अवैध आगमन लाखो की कीमत की एटीएम स्वास्थ्य मशीन जिसमे बीपी , वजन, शुगर आदि की जांच होती है ,कई कारणों से बंद रहती है कभी स्लिप नही, कभी लाइट नहीं, कभी शुगर पिन नही,कभी नेटवर्क नही अंधेरे में अपने मोबाइल की टॉर्च से टहलने को मजबूर स्वास्थ्य प्रेमीसुबह बंदरों से आतंकित होते है स्वास्थ्य प्रेमी बाकी आप मालिक या वक्त मालिककर्मचारी,पार्षद,नगर निगम, स्वयं सोचे गलत कौन।