सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.JPL द्वारा दो दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ आयोजित
15व 16 सितंबर को दो दिवसीय JPL Team द्वारा टूर्नामेंट रखा गया जिसमें गौरव बोथरा एंड टीम विजेता व मोहित बोर्ड एंड टीम उपविजेता, तीसरे स्थान पर मुकेश प्रजापत एंड टीम रही। JPL टीम पिछले लगभग तीन वर्षों से खेल में काफी सक्रिय हैं एवं निरंतर सभी युवा साथियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करती है, साथ ही अनेक सामाजिक काम में भी सक्रिय रहती है। लगभग 100 जनों की युवा शक्ति की टीम आज समाज में निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। टीम के सभी मेंबर गर्व की अनुभूति महसूस करते हैं की खेल-खेल में वह लोग आज टूर्नामेंट को ऑर्गेनाइज करवाने में भी सक्षम रहे। युवा शक्ति की टीम कहा कि वे पूरे समाज में विश्वास दिलाते है कि वह आने वाले अनेकों अनेक सामाजिक कार्यों में अपनी हिस्सेदारी रखेगी एवं समाज के विकास उन्नति में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगी।
2.एक दिवसीय ज्योतिष परामर्श शिविर सम्पन्न
कस्बे के हाई स्कूल रोड स्थित श्रीगणेश ज्योतिष कार्यालय में आज सोमवार को निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी मांगीलाल अमित कुमार बोथरा परिवार द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन साहित्यकार इतिहासकार डॉ चेतन स्वामी एवं समाजसेवी ओमप्रकाश स्वामी द्वारा किया गया। शिविर में श्री ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय के भूतपूर्व सहायक आचार्य राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय द्वारा कस्बे के अनेक संभ्रांत नागरिकों को परामर्श दिया गया। पं रामदेव उपाध्याय ने बताया कि शिविर में हस्तरेखा, प्रश्न कुण्डली अवलोकन के साथ ही ज्योतिष विषय के विख्यात महर्षि पाराशर द्वारा रचित बृहत्पाराशरहोराशास्त्रम् के अनुसार जन्मकुंडली का भी अवलोकन किया गया। इन दौरान ओम प्रकाश स्वामी डॉ चेतन स्वामी हरिप्रसाद मूंधड़ा,मनोज पारख,श्रेयांस कुंडलियां, भंवरलाल दुगड़, अनुराग मित्तल, नारायण सारस्वत, इंद्रचंद तापड़िया,मुनीराम सिहाग,मिनाक्षी डागा,प्रेमलता पारख उपस्थित हुए। इस दौरान पत्रकार रमाकांत का सम्मान किया गया
3.दुकान मंगल कर गांव लौट रहें युवक पर हमला। घायल बीकानेर रेफर,पिता ने 7 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज।
जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपए छीनने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीडित अपनी दुकान मंगल कर गांव लौट रहा था। उसके गांव के तीन जनों सहित अन्यों ने उसे घेर लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक से तीन लाख रूपए से अधिक रुपए भी लिए। घायल युवक पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। गांव लाखनसर निवासी सुल्ताननाथ पुत्र रावतनाथ सिद्ध ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताा कि उसके पुत्र भागीरथनाथ की श्रीडूंगरगढ़ में पेस्टीसाइड की दुकान है। वह प्रतिदिन गांव से आना-जाना करता है। रविवार को वह दुकान मंगल कर शाम को करीब साढ़े छह बजे श्रीडूंगरगढ से रवाना होकर सुरजनसर से उदासर के मध्य ताल के पास पहुंचा तो उसकी बाइक को वहां एक ब्रेजा कार व दो मोटरसाईकिल सवारों ने रास्ता रोककर घेर लिया। गाड़ी व बाइक पर लाखनसर निवासी राजूनाथ, मूलनाथ, रामप्रताप, बीकमसरा सरदारशहर निवी गिरधारीनाथ व ओमनाथ, जोगलिया सुजानगढ़ निवासी रामनिवास लिखमादेसर निवासी श्यामनाथ व अन्य तीन-चार जनों ने हाथों में कुल्हाड़ी व लोहे के रॉड लेकर उसे जान से मारने की नियत से मारपीट की। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र भागीरथनाथ के हाथ-पांव तोड़ दिए तथा हाथ में पहना चांदी का कड़ा, बैग से तीन लाख सात हजार रुपए नकदी, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज छीनकर ले गए। आरोपियों ने घायल को मरा समझकर परिवादी के घर के आगे फेंककर चले गए। परिजन घायल को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले जांच एसआई इंद्रकुमार को दी है।
4.सड़क दुर्घटना में मृतक के पुत्र ने कार चालक के खिलाफ करवाया मामला दर्ज
रविवार सुबह सरदारशहर रोड पर स्थित गांव जैतासर निवासी गोविंदराम पुत्र बुधाराम नायक, सीताराम पुत्र जगदीश मेघवाल, रामप्रताप व सहीराम पुत्र खिंयाराम मेघवाल एक कार की चपेट में आ गए। जिससे गोविंदराम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सहीराम को अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। मृतक गोविंदराम के पुत्र चुन्नीलाल ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में हरियाणा नबंर के कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके पिता व सीताराम पैदल श्रीडूंगरगढ़ मजदूरी के लिए जा रहें थे तभी वहां सहीराम व रामप्रताप दोनों भाई बाइक से पहुचें। चारों बाहेती पेट्रोल पंप के पास बाइक साइड में खड़ी कर बातचीत कर रहें थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारों को खड़े हुए कार चालक ने जबरदस्त टक्कर मारी जिसमें दो मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्र सिंह को दी है।
5.घायल के भतीजे ने करवाया गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज ।
जैतासर निवासी 26 वर्षीय भगवानाराम पुत्र गिरधारीराम जाट ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके काका किशनलाल पुत्र भंवरलाल जाट शनिवार को घर के काम से श्रीडूंगरगढ़ आए थे। वे तहसील के सामने पहुंचे तो जयपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक लापरवाही व तेज गति में आया और एक टवेरा गाड़ी के ड्राइवर ने साईड टक्कर मारकर साइड में खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार परिवादी के काका को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया व परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ से रेफर किए जाने पर जयपुर एसएमएस ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दी है।