सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.कैम्पर पलटने से घायल मामले में अपडेट खबर
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-अलसुबह करीब 4 बजे लखासर से सूडसर मार्ग पर एक कैंपर पलट जाने की सूचना मिली थी जिसमे 7 जने घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने ही संभाला और टोल प्लाजा तक लेकर आए। यहां से टोल प्लाजा की मेडिकल टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद टोल एंबुलेंस में उपजिला अस्पताल पहुंचाया। उपजिला अस्पताल से दो गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया। कुचौर अगुनी निवासी 24 वर्षीय गोपी पुत्र भीखाराम व देराजसर निवासी 22 वर्षीय रामू पुत्र गोपालराम को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। शेष सभी घायल देराजसर व दुलचासर के ही निवासी बताए जा रहें है। ये सभी लखासर दर्शन कर अपने गांव लौट रहें थे।
2.बिग्गा में भैरव मंदिर का 27 वां वार्षिकोत्सव कल सजाया बाबा का दरबार लगेगा रोटे का भोग, कल होगा विशाल जागरण एंव मेला
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- क्षेत्र के गांव बिग्गा में विश्वरक्षक बाबा भैरव मंदिर में कल विशाल मेला भरेगा। मंदिर का 27 वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा और सुबह 10.30 बजे रोटे का भोग लगाया जाएगा। बिग्गा में बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया है और पूरे मंदिर प्रांगण को फुलों व गुब्बारों से सजाया गया है। रंग बिरंगी रोशनी से मंदिर को सजाया गया है। यहां कल सुबह से देर रात तक हजारों भक्त दर्शन करेंगे। बिग्गा धाम पुजारी भगवानाराम सेवग ने बताया कि 101 किलो रोटे का भोग लगेगा और प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा। मंगलवार रात मंदिर प्रांगण में भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमें महावीर सांखला एडं पार्टी, नागौर द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
3.सरकारी शिक्षक ने ट्रेन के आगे आकर की अपनी जीवन लीला समाप्त
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -क्षेत्र के गांव बिग्गा के राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विनोद कुमार शनिवार रात को देहरादून रेलवे स्टेशन के निकट ही ट्रेन के आगे आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। और घटना की जानकारी मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थाने से हैड कांस्टेबल देवाराम देहरादून पहुंचे। रविवार को रेलवे पुलिस की मदद से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया। बता देवें शिक्षक की बहन सरोज पत्नी रामफल जाट निवासी सरदारपुरा, चूरू ने 11 सितंबर को श्रीडूंगरगढ़ थाने में विनोद कुमार के लापता होने की सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। युवक के आत्महत्या की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
4.गोदारा की स्मृति में 19 को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-क्षेत्र के गांव बेनीसर में दिवंगत कांग्रेसी नेता रामेश्वरलाल गोदारा की 6वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। बेनीसर स्पोर्टस क्लब सहित बेनीसर व भोजास के ग्रामीणों ने 19 सितंबर को होने वाले इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। राजन मूंड ने बताया कि आगामी 19 सितंबर गुरूवार को गांव के राउमावि प्रांगण में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर के लिए युवाओं ने प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया है। विदित रहें गोदारा की स्मृति में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है और 6वीं पुण्यतिथि पर ये 6वां शिविर होगा।
5.सरस वेलफेयर सोसायटी (भारत) के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर 2 अक्टूबर को
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -सरसवेलफेयर सोसायटी के मनोज सारस्वत ने बताया कि सरस वेलफेयर सोसायटी (भारत) द्वारा आगामी 2 अक्टूबर बुधवार को बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम अस्पताल बीकानेर के डायबिटीज सेंटर के पास विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सारस्वत ने बताया कि सोसायटी द्वारा ये 16वां रक्तदान शिविर होगा। सोसायटी पीबीएम हॉस्पिटल में लगातार सेवाकार्य कर रही है। सोसायटी द्वारा मेडीकल इक्विपमेंट्स, ट्रॉली, बेड सहित अनेक सेवाकार्य पीबीएम अस्पताल में किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा जिसमे पीबीएम ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया जाएगा।