सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया मेट्रो का उद्घाटन, मेट्रो से ही GIFT सिटी पहुंचे, अहमदाबाद-भुज वंदे भारत मेट्रो को भी दिखाएंगे हरी झंडी
*2* 100 दिनों में देश की प्रगति के हर क्षेत्र-कारक पर ध्यान देने की कोशिश की’, गुजरात में बोले पीएम मोदी
*3* ‘नमो भारत रैपिड रेल’ नाम से जानी जाएगी भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो, उद्घाटन से पहले बदला नाम
*4* अमित शाह की आज जम्मू में चुनावी सभाएं, पडेर, किश्तवाड़ और रामबन में रैली करेंगे; 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग
*5* ‘पीएम मोदी ने जो धारा-370 हटाई, वो अब इतिहास का पन्ना हो गई है। भारत के संविधान में अब धारा-370 के लिए कोई जगह नहीं रह गई है। जम्मू कश्मीर में अब दो विधान, दो प्रधान और दो झंडे कभी नहीं हो सकते हैं। झंडा सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा होगा।”अमित शाह
*6* जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया, उमर अब्दुल्ला जी के दादा को वर्षों तक जेल में रखा। आज मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और अब्दुल्ला ILU ILU कर रहे हैं- अमित शाह
*7* RSS प्रमुख बोले- देश में अच्छे-बुरे के जिम्मेदार हिन्दू, क्योंकि वही राष्ट्र के कर्ताधर्ता; नई पीढ़ी संस्कार भूल रही, यह चिंता का विषय
*8* सीएम अरविंद केजरीवाल ने LG विनय कुमार सक्सेना से मिलने का समय मांगा, देंगे इस्तीफा
*9* शिंदे के विधायक के बिगड़े बोल-राहुल की जीभ काटने वाले को इनाम, संजय गायकवाड़ ने कहा- 11 लाख दूंगा; आरक्षण पर कांग्रेस नेता के बयान से नाराज
*10* सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का हाई बनाया, 97 अंक चढ़कर 82,988 पर बंद हुआ; एनर्जी, मेटल और ऑटो शेयर्स में रही तेजी
*11* बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 135.29% ऊपर ₹165 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹70 था; क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स के शेयर की फ्लैट लिस्टिंग
*=============================*