सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ के युवा ना केवल व्यापार में देशभर में अपना डंका बजा रहे हैं अपितु इसके साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपने उत्कृष्ट चिंतन, मनन, व्यवहार से राष्ट्र स्तरीय जिम्मेवारी से अपनी योग्यता सिद्ध कर रहे हैं। कस्बे के जैन समाज के युवा प्रदीप पुगलिया को जैन तेरापंथ समाज द्वारा संचालित “जैन संस्कारक विधि” उपक्रम में राजस्थान का राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष मालू ने बताया कि प्रदीप पुगलिया को मारवाड़ और मेवाड़ को छोड़कर पूरा राजस्थान के प्रभारी का दायित्त्व दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदीप पुगलिया द्वारा वर्तमान में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के मंत्री पद का दायित्त्व संभाला जा रहा है। प्रदीप पुगलिया ने बताया कि उनके द्वारा अपने दायित्त्व का कुशलता के साथ निर्वहन किया जाएगा। उनके द्वारा जैन समाज में आयोजनों को जैन संस्कार विधि से करवाने का प्रयास किया जाएगा और जैन जनों को इस विधि के लिए जागरूक किया जाएगा। पुगलिया की इस उपलब्धि पर जैन समाज द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है।