संवाददाता कवि एवं पत्रकार “परितोष अरोरा” फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज
• पानी में डूबे बालक के घर शोक एवं संवेदना के लिए पहुंचे सोली जैन।
खबर विस्तार से : नगला मिर्जा के विधाराम के पुत्र गुड्डू की नदी में डूबे होने से मृत्यु की सूचना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र जैन सोली , प्रदेश सचिव मुकेश कुमार के साथ परिवारी जन को ढाढस बांधने उनके निवास पर पहुंचे एवं शोक व्यक्त किया और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया , सोली जी के साथ और भी कार्यकर्ता भी मौजूद थे