सुबह सवेरे की खास खबरें…..
➡लखनऊ- PM मोदी के जन्मदिन से BJP शुरू करेगी सेवा पखवाड़ा, सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न आयोजन होंगे, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनेगा सेवा पखवाड़ा।
➡लखनऊ – लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह, शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी समारोह में होंगे शामिल , नालंदा विवि के पूर्व कुलपति विजय पांडुरंग करेंगे शिरकत, कला संकाय प्रांगण लखनऊ विश्वविद्यालय में कार्यक्रम।
➡लखनऊ – प्रदेश में बच्चों की मौत पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस , कांग्रेस पार्टी जिलेवार बच्चों की मौतों का जुटा रही डाटा, जिलों में डिप्थीरिया गलाघोंटू के मरीज लगातार बढ़ रहे ,आजमगढ़, उन्नाव समेत सभी जिलों से जुटाया डाटा ,आजमगढ़ में अब तक करीब 10 बच्चों की हुई मौत, कांग्रेस डेलीगेशन ने आजमगढ़ जाकर रिपोर्ट तैयार की , इस मुद्दे को लोकसभा,विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस।
➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश जन समस्याओं के निपटारे में अव्वल, आम लोगों की शिकायतों के समाधान में यूपी अव्वल,देश भर में प्रथम स्थान पाने वाला राज्य बना यूपी, लंबित शिकायतों का भी बोझ लगातार हो रहा कम।
➡लखनऊ – यूपी के 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ,बलरामपुर,श्रावस्ती,सिद्धार्थनगर में अलर्ट, संतकबीरनगर,महाराजगंज,कुशीनगर,गोरखपुर में अलर्ट, बलिया,मऊ,जौनपुर,आजमगढ़,गाजीपुर में भी अलर्ट, चंदौली,वाराणसी,मिर्जापुर,सोनभद्र, बांदा में अलर्ट।
➡लखनऊ – इलाज के लिए दर-दर भटक रहा मरीज, हरदोई से इलाज कराने लखनऊ आया था मरीज, मेडिकल कॉलेज से मरीज को वापस लौटाया गया, सिविल अस्पताल से गंभीर मरीज हुआ था रेफर., मरीज के परिजनों ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार, बेड न होने का हवाला देकर KGMU डॉक्टरों ने लौटाया।
➡लखनऊ – सपा को जम्मू कश्मीर से राष्ट्रीय पार्टी बनाने की मुहिम, J&k में सपा 23 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है , इनमें से पांच सीटें जम्मू में 18 सीटें कश्मीर में है ,पार्टी ने पीडीए के आधार पर अपने प्रत्याशी उतारे।
➡लखनऊ – सचिवालय ने बॉयोमैट्रिक हाजिरी का डाटा निकलवाया, देर से आने वाले कर्मचारियों को जारी होगा नोटिस, बॉयोमेट्रिक हाजिरी न लगाने वालों को मिलेगा नोटिस, 1 जुलाई से 15 सितंबर तक बॉयोमैट्रिक डाटा निकलवाया,नोटिस देने के लिए आज छुट्टी के दिन खुला सचिवालय, सचिवालय में 60% से ज्यादा कर्मचारी रोजाना देर से आते हैं , दफ्तर का समय 9.30 बजे,10 बज के बाद आते हैं कर्मचारी, 30% कर्मचारी बायोमिट्रिक हाजिरी का नहीं करते हैं उपयोग।
➡लखनऊ – आज 25 मार्गों पर यातायात में बदलाव रहेगा,बारावफात और गणेश उत्सव के चलते ट्रैफिक डायवर्ट, बारावफात पर लखनऊ में निकलेंगे आज 2 बड़े जुलूस, गणेश उत्सव के चलते 9 मार्गों पर रहेगा डायवर्जन।
➡हापुड़ – 14 वर्षीय किशोरी की बुखार से हुई मौत, कई दिनों तक किशोरी का चला था इलाज, थाना बाबूगढ़ के अयादनगर दक्षिणी का मामला।
➡सहारनपुर – ग्राम प्रधान की लापरवाही से सड़कें बनीं तालाब, सहारनपुर गांव कुंडा कला की सड़कें बनीं तालाब , सड़कों पर बिना बारिश के भी भरा रहता 1 फिट पानी , पानी की निकासी के लिए नहीं किया जा रहा समाधान , तालाब की सफाई नहीं होने से भरता है सड़कों पर पानी ,गंगोह ब्लाक के गांव कुंडा कला का मामला।
➡ग़ाज़ियाबाद – सीएम योगी का 18 सितंबर को गाजियाबाद दौरा, CM योगी आदित्यानथ जनसभा को संबोधित करेंगे, रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे,रोजगार मेले में कई नामी कंपनियां करेंगी शिरकत।
➡रामपुर – सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने बाढ़ पीड़ितों से मिले, स्वार क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, पैदल, ट्रैक्टर के सहारे पहुंचे नदी बाढ़ इलाके में,इमरता,पसियापुरा समेत कई गांव में बने बाढ़ जैसे हालात।
➡वाराणसी – दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे सीएम , शाम 6 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी, सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी, विकास कार्य, कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक , बैठक में वाराणसी के सभी आला अधिकारी रहेंगे मौजूद, विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे सीएम योगी, रात्रि, सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे सीएम योगी, दूसरे दिन काल भैरव, काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे सीएम, पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर वितरण करेंगे लड्डू , 74 किलो लड्डू का वितरण करेंगे सीएम योगी,दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे, पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में भाग लेंगे CM, विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत , पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे , कुछ नए योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे सीएम योगी।
➡रायबरेली – BJP नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 210 लोगों पर केस, जमीन को लेकर 2 पक्षों के बीच नहीं थम रहा विवाद , जमीन को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे से की मारपीट, क्षेत्र की चार बीघे जमीन को लेकर हो रहा था विवाद, रामलाल पासी की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर, बछरांवा थाने में दर्ज हुई एफआईआर।
➡लखनऊ – ट्रेनों को निशाना बनाने वाले मॉड्यूल की तलाश, यूपी,बिहार,राजस्थान की घटनाओं के तार जोड़ रही NIA, 2 माह में सक्रिय हुए माड्यूल के सदस्यों की है तलाश , कानपुर की घटना की साजिश की जांच कर रही है NIA, NIA पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में खाक छान रही है , ATS,STF को स्थानीय स्तर पर सुराग तलाशने की जिम्मेदारी।
➡नोएडा – वर्ल्ड क्लास सिटी नोएडा में सड़कें हुई बदहाल, मुख्य मार्ग टूट गए हैं, सड़कों पर जगह जगह गड्ढे , सेक्टर 51 से सेक्टर 52 मेट्रो के बीच की सड़क खराब, वहां सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है,प्राधिकरण के अधिकारी, ठेकेदार मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार,जहां नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी रहते वहां की सड़कें अच्छी, नोएडा वासी परेशान, भ्रष्ट अफसरों पर नहीं हो रही कार्रवाई।
➡ललितपुर – फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, पड़ोसियों से विवाद के बाद लटका मिला शव, परिजनों ने हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौरा कलां का मामला।
➡संभल – भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत , तेज रफ्तार पिकअप ने ग्रामीणों को रौंदा , रोड किनारे बैठे ग्रामीणों को पिकअप ने रौंदा, भीषण हादसे में 4 की मौत, 5 गंभीर घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, रजपुरा क्षेत्र के दीपपुर डांडा गांव के पास का मामला।
➡अमेठी – दबंगों ने पीड़ित परिजनों के साथ की जमकर मारपीट, दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर की जमकर मारपीट, पीड़ित परिजनों का आरोप दबंगों ने की तोड़फोड़, मारपीट,एक दिन पूर्व दर्ज मुकदमे को लेकर दबंगों ने की मारपीट, दबंगों की पिटाई से 2 महिला समेत 3 लोग हुए घायल, दबंगों द्वारा की गई फायरिंग में मां गंभीर रूप से घायल, पीड़ित ने 6 से अधिक नामजद, 10 अज्ञात पर कराया केस , गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के राघीपुर गांव का है मामला।
➡देहरादून – कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर बोला हमला, चारधाम यात्रा के दौरान हवाई दावे करने का आरोप लगाया, यात्रा में कोई विशेष इंतजाम नहीं दिखाई दिए- माहरा, ‘गौरीकुंड से यात्रा मार्ग में कई गंभीर परिस्थितियां बनी हैं’, यात्रा मार्ग पर डॉक्टर्स की टीम तैनात नहीं है-माहरा, आपदा में मृत्यु के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं- करण माहरा
➡दिल्ली – मनीष सिसोदिया CM केजरीवाल के घर जाएंगे, केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद पहली मुलाकात, दिल्ली में नए CM के नाम को लेकर हो सकती चर्चा