सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.कोडमदेसर पैदल जा रहा व्यक्ति गश खाकर गिरा,मौत
कोडमदेसर जा रहे पैदल यात्री की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के आगे तेलीवाड़ा निवासी हाल एमपी कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति गश खाकर गिर पड़ा। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक को सुबह सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई। जिसके बाद वे चिकित्सक को दिखाकर इंजेक्शन लगाकर पैदल कोडमदेसर के लिये रवाना हो गया। जिनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
2.लिव इन में रह रहे युवक पर दरिंदगी का आरोप युवती ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
लिव इन रिलेशनशीप में रह रही युवती के साथ पार्टनर द्वारा दंरिदगी करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीडिता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां एसपी तेजस्वनी गौतम ने स्वयं ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर पीडित से बातचीत कर मामले को जाना। जानकारी महिला एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रह रही है। पार्टनर युवक ने उसके साथ दंरिदंगी की। युवती के शरीर पर मारपीट व चोट के निशान बताये जा रहे है। ऐसे में युवती को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पीड़िता के परिजनों ने सरिए से मारपीट करने का आरोप लगाया है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पंचार का कहना है कि युवती युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों में झगड़ा हुआ। जिसमें युवक ने युवती के साथ मारपीट कर डाली। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवती के बयान लिये गए।
3.एक मैसेज आया और साफ हो गया खाता पढ़ें पूरी खबर
शहर के खडग़ावतों के मोहल्ले में रहने वाली एक छात्रा के बैंक अकाउंट को साइबर ठगों ने खाली कर दिया। उसके बैंक खाते में करीब 10 हजार रुपए थे। साइबर ठगों ने पहले छात्रा के बैंक अकाउंट में 50 रुपए सेंड किए। उसके बाद 10 हजार और कुछ ही देर बाद 50 हजार रुपए सेंड करने का मोबाइल में मैसेज भेजो। बाद में यह कहते हुए फोन किया कि उसने गलती से 5000 की जगह 50000 भेज दिए। उसे 35000 वापस कर दो। जब छात्रा ने अपना बैंक अकाउंट देखा तो उसमें 50 के अलावा कोई राशि प्राप्त नहीं हुई थी। इस पर साइबर तक ने कहा कि हो सकता है उसके वॉलेट में यह राशि आई हो उसने वॉलेट देखा तो उसमें भी नहीं थे। इसके कुछ देर बाद ही उसने बैंक खाते में जमा राशि निकल गई। *सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ आपसे सभी से अपील करता है। सावधान रहें सचते रहे। ऐसे अनजान कॉल और मैसेज को ध्यान न दे और अपने नजदीकी थाने में सूचना करे* ।
4.गली में कुत्ते को घुमा रहे युवक के साथ तलवार से किया जानलेवा हमला
बीकानेर। गली में कुत्ते घुमा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने और छुडाने आए बेटे पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में पवनपुरी निवासी करण ङ्क्षसह पुत्र जंगीरङ्क्षसह ने परमेन्द्र ङ्क्षसह चौहान व 7-8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुदर्शना नगर में 13 सितम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता गली में कुत्ते को घुमा रहे थे। इसी दौरान आरोपित एकराय होकर आए और उसके पिता के साथ मारपीट करने लगे। जब प्रार्थी अपने पिता को छुडान के लिए गया तो आरोपित ने उस पर तलावार से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.ट्रेलर-बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर घायल, पीबीएम की मोर्चरी में रखवाए शव
एनएच 11 पर रविवार को बाइक व ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरे गंभीर घायल का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा राजलदेसर थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर राजलदेसर पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने तीनों घायलों को निजी वाहन व एम्बुलेंस के द्वारा राजलदेसर के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। हादसे में बीकानेर लेकर जाते समय रास्ते में दो युवकों की मौत हो गई। राजलदेसर पुलिस के अनुसार गांव सिमसिया निवासी हरकाराम (28), ओमप्रकाश (32) एवं राहुल बाइक पर सवार होकर रविवार को गांव से बीकानेर की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रहे ट्रेलर से बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरन्त राजलदेसर के गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर तीनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर गफर किया गया। बीकानेर लेकर जाते समय रास्ते में हरकाराम एवं ओमप्रकाश की मौत हो गई। जबकि तीसरे घायल राहुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को बीकानेर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे की सूचना पर मिलने पर राजलदेसर थानाधिकारी गीतारानी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
6.राजस्थान में यहां टैंकर व टैक्सी में भीषण टक्कर, 7 जनों की दर्दनाक मौत।
सिरोही। सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पिण्डवाड़ा- उदयपुर राजमार्ग पर कांटल पुलिया के पास रविवार रात 8 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां हाइवे पर मजदूरों से भरी तूफान टैक्सी व टैंकर में जबरदस्त भिड़न्त हो गई, जिससे टैक्सी में सवार 7 जनों की मौत हो गई और 23 जने गंभीर घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। दौड़कर आए लोगों व पुलिस ने टैक्सी में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे का शिकार लोग उदयपुर जिले की गोगुंदा तहसील के पानरवाओगना गांव निवासी हैं। यहां सिरोही के राजकीय अस्पताल में भी लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि उक्त सभी लोग ठेकेदार के मार्फत मजदूरी करने के लिए पाली जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। हादसे में ठेकेदार और चालक की भी मौत होने की सूचना है। हालांकि अभी तक किसी भी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई।
7.विषाक्त पदार्थ के सेवन से बिगड़ी युवक व नाबालिग की तबीयत दोनों आईसीयू में भर्ती
चूरू के सरदारशहर तहसील के गांव में रविवार को जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक और एक नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ गई। दोनों के परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में रविवार को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद मैडिसिन आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवक और 15 वर्षीय नाबालिग दोनों एक ही गांव के रहने वाले है। रविवार अल सुबह दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहां से परिजनों ने दोनों को पहले रतनगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। नाबालिग व युवक ने किन परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की व युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। 15 वर्षीय नाबालिग दसवीं कक्षा में पढ़ती है। जबकि 18 वर्षीय मैकेनिक का काम काम करता है। इस संबंध में सरदारशहर पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की और युवक ने किन परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। पर्चा बयान के बाद ही दोनों के जहरीला पदार्थ खाने की असली वजह सामने आएगी।
8.बंद मकान में चोरों ने की सेंधमारी, गहने व नकदी चोरी
बीकानेर। चोरों ने एक और बंद मकान में सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मकान से नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना नोखा, हरीराम जी मंदिर पीछे की है। जहां चोरों ने श्रवणराम पुत्र भींयाराम के बंद मकान में सेंधमारी करते हुए चोरी की। इस संबंध में श्रवणराम ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि नौ सितंबर को अज्ञात चोरों ने उसके बंद के ताले तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रुपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
9.कीटनाशक के प्रभाव से महिला व पुरुष की मौत
बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में कीटनाशक के प्रभाव से एक महिला व एक युवक की मौत हो गई। कालू थाना क्षेत्र की है। जहां गारबदेसर में 13 सितम्बर को राजु उर्फ रेवंतराम खेत में मोठ की फसल पर स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान कीटनाशक स्प्रे उसे चढ़ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई बकील ने मर्ग दर्ज करवायी है। वहीं, महाजन थाना क्षेत्र की है। जहां बडेरण के वार्ड नंबर एक निवासी 36 वर्षीय राजकला पत्नी राजुराम की मौत हो गई। इस संबंध में पति राजुराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि वह पत्नी के साथ खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। इस दौरान तेज हवा के कारण उक्त कीटनाशक श्वास के साथ उसकी पत्नी के शरीर में पहुंच गया और वह बेहोश हो गई। राजकला को सरकारी हॉस्पिटल लूणकरणसर लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
10.टायर फटने से कार पलटी, स्टूडेंट की मौत
दो टीचर और 10 स्टूडेंट्स को लेकर जा रही कार का टायर फटने से गाड़ी खेतों में जाकर पलट गई। कार में सवार एक स्टूडेंट की मौत हो गई जबकि नौ स्टूडेंट और दो टीचर घायल हो गए। कार पलटने से उसमें सवार सभी लोग अंदर फंस गए। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग आए और कार में फंसे लोगों को उसमें से निकाला। हादसा निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले की रायसिंहनगर तहसील के गांव 74 एनपी के पास रविवार दोपहर हुआ। घड़साना के गांव तीन एसटीआर की संस्कार एकेडमी के स्टूडेंट्स कबड्डी टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए रायसिंहनगर के गांव 28 एमएल आए थे। यहां से दोपहर में वापस घड़साना के लिए रवाना हुए। कार में दो टीचर और दस स्टूडेंट सवार हुए। रायसिंहनगर के समेजा थाना क्षेत्र में गांव 74 एनपी के पास कार का टायर फट गया। इससे कार पलटकर सड़क खेत में जा गिरी। कार पलटने के दौरान इसमें सवार आठवीं कक्षा का स्टूडेंट पार्श्व (13) पुत्र लक्ष्मण राम कार से बाहर जा गिरा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह गांव तीन एसटीआर का रहने वाला था।