अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर
गोला गोकर्णनाथ -पकड़ में नहीं आया बाघ, निगरानी को मंगाए इंफ्रारेड कैमरे
हैदराबाद थाने के गांव इमलिया और मूड़ा अस्सी निवासी युवकों की जान लेने वाला बाघ वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है। शनिवार को वन कर्मियों की टीम ने चिह्नित स्थान पर कांबिंग करती रही। निगरानी को दुधवा नेशनल पार्क से इंफ्रारेड कैमरे मंगाए गए हैं।
बारिश का पानी गन्ने के खेतों में भर जाने से बाघ का रेस्क्यू अभियान प्रभावित हुआ है। गन्ने के खेतों में जल का स्तर अगले 24 घंटे में कम होने की संभावना है। बाघ की मौजूदगी मूड़ा अस्सी में गन्ने के खेतों में बनी हुई है
निगरानी के लिए वन विभाग ने इन्फ्रारेड कैमरे मंगाए हैं। इन कैमरों की मदद से बाघ के स्वभाव का सटीक आकलन किया जा सकेगा। डाॅ. दया और डाॅ. नितेश कटियार की टीम वनकर्मियों के साथ क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी कर रही है।