सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में सड़क हादसे का ग्राफ बढ़ाता जा रहा है।
आज फिर एक हादसे की सूचना सामने आ रही है।जिसमे क्षेत्र के गांव लखासर और दुलचासर के बीच अलसुबह 4 बजे के आसपास लखासर पैदल यात्री मन्दिर परिसर में धोक लगाने के बाद एक पिकअप में सवार हो गए। अचानक रोड पर गाय सामने आ गई,जिसे बचाने के प्रयास में केम्पर पलट गयी ।इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए जिनमें से 3 को इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहिए सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ के साथ।