• मथुरा स्थित बिरला स्कूल की बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की हालत गंभीर जिसको एस एन हॉस्पिटल आगरा भर्ती कराया गया।
मथुरा स्थित बिड़ला स्कूल की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई उसे काफी चोट आई हैं जानकारी के अनुसार गोवर्धन रोड पर गणेशरा के पास एक कॉलोनी में रहने वाला व्यक्ति अपने घर से गोवर्धन रोड पर होकर अस्पताल जा रहा था।
अस्पताल में उसके पुत्र की वधू का इलाज चल रहा है आगे से आ रही बिरला स्कूल की बस में उसकी टक्कर मार दी प्रत्यक्ष दर्शन के अनुसार बस की स्पीड बहुत तेज थी
जो ड्राइवर कवर नहीं कर सका और उसने बाइक सवार को टक्कर मार दी उस की हालत गंभीर है उसे एसएन हॉस्पिटल आगरा भर्ती कराया गया है घायल व्यक्ति के बेटे ने बताया की बिरला स्कूल वाले समझौता करने के बजाय उसके ऊपर दबाब बना रहे हैं।