सुबह सवेरे की खास खबरें……
➡लखनऊ – यूपी टी-20 लीग का चैंम्पियन बना मेरठ मावेरिक्स, रोमांचक मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स को दी मात,मेरठ मावेरिक्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की ,मेरठ मावेरिक्स को 191 रनों का मिला था लक्ष्य,5 विकेट खोकर मेरठ ने शानदार जीत दर्ज की ,कप्तान माधव कौशिक ने छक्का मारकर दिलाई जीत , यूपी T20 सीजन 2 पर मेरठ मेवरिक्स का कब्जा।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बहराइच दौरा आज, भेड़ियों के हमले में घायल पीड़ितों से मिलेंगे सीएम, आज मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर से बहराइच जाएंगे,महसी तहसील में प्रभावितों से मुलाकात करेंगे CM, कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लखनऊ को रवाना होंगे।
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन , सीएम आज सुबह पूजा अर्चना और गौ सेवा करेंगे , उसके बाद सीएम लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम में आज से शुरू होगा संगोष्ठी, आज से समसामयिक विषयों पर होगी संगोष्ठी,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिवंश नारायण सिंह होंगे शामिल ,संगोष्ठी कार्यक्रम में सीएम योगी रहेंगे मौजूद ,राज्यसभा के उपसभापति है हरिवंश नारायण सिंह , गोरखनाथ मंदिर में है पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन।
➡अम्बेडकरनगर- गणेश प्रतिमा विर्सजन कर लौट रहे लोगों से विवाद , सामने से आ रही पिकअप को रास्ता देने पर बवाल ,विशेष समुदाय के लोगों पर मारपीट व हमले का आरोप ,घटना के बाद थाने पहुंचे लोगों ने जमकर काटा हंगामा,बवाल व मारपीट करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज किया ,SC/ST, हत्या का प्रयास, लूट, छेड़खानी समेत गंभीर धाराओ में केस ,मुख्य आरोपी ज़िल्ले हसन को पुलिस ने किया गिरफ्तार , जहांगीर गंज थानाक्षेत्र के घोषियाना मोहल्ला का मामला।
➡गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , आज से समसामयिक विषयों पर होगा सम्मेलन, समसामयिक विषयों के सम्मेलन का आज उद्घाटन होगा, सम्मेलन में हरिवंश नारायण सिंह मुख्य अतिथि होंगे, राज्यसभा के उपसभापति है हरिवंश नारायण सिंह, गोरखनाथ मन्दिर में है पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन।
➡कुशीनगर – पुलिस से मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त मूस गिरफ्तार, तमंचा, 3 जिंदा और खोखा कारतूस व बाइक बरामद ,गौ तस्करी में वांछित गैंगेस्टर नौसाद 25 हजार का इनामी ,पुलिस ने घायल नौसाद को इलाज हेतु अस्पताल भेजा,गिरफ्तार अभियुक्त मूस पर दर्ज हैं 11 मुकदमें , हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली बंधे के पास हुई मुठभेड़।
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में पुलिस का मनचले पर एक्शन, आरोपी पैरों की जगह कंधों से चलता दिखाई दिया,पुलिस ने मनचले आरोपी की खूब जमकर की खातिरदारी ,नाबालिग से छेड़छाड़ करता था आरोपी शादाब, पुलिस ने आरोपी से बुलेट बाइक भी की बरामद, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई।
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे आज, पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे केजरीवाल, सुबह 11 बजे कार्यकर्ताओं को केजरीवाल संबोधित करेंगे।